‘जॉनसन एंड जॉनसन’ को घटिया हिप इंप्लांट के लिए देना होगा 1.22 करोड़ तक मुआवजा

सुप्रीम कोर्ट ने अमेरिकी फार्मा कंपनी को बड़ा झटका देते हुए कहा है कि हिप इंप्लांट मामले के पीड़ितों के लिए तीन लाख से लेकर 1.22 करोड़ रुपये के मुआवजे का प्रावधान बिल्कुल सही है।

नई दिल्‍ली। अपने उत्पादों की क्वालिटी को लेकर अमेरिका में भारी फजीहत झेल चुकी अमेरिकी फार्मा कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को अब भारत में भी बड़ा झटका लगा है। उसको अब भारत सरकार की ओर से तय किए गए मुआवजे के आधार पर ही घटिया हिप इंप्लांट मामले में मरीजों को भुगतान करना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि ‘जॉनसन एंड जॉनसन’ को घटिया हिप इंप्लांट के शिकार हुए मरीजों को हर हाल में मुआवजा देना होगा। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई कमेटी ने कंपनी को तीन लाख रुपये से लेकर 1.22 करोड़ रुपये तक का मुआवजा देना को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने इसे सही माना है। गौरतलब है कि हिप इंप्लांट में इस्तेमाल होने वाले खराब उपकणों की वजह से 14 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं।


शीर्ष अदालत ने सरकार को निर्देश दिया है कि इस मुआवजे के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताया जाए ताकि जितने भी मरीज हिप इंप्लांट की प्रक्रिया में प्रभावित हुए हैं, उन सबको मुआवजा मिल सके। दरअसल, सरकार ने इस मामले में गठित एक समिति की सिफारिश के आधार पर मुआवजे का फॉर्मूला तैयार किया था। जॉनसन एंड जॉनसन ने इस पर यह कहकर आपत्ति जताई थी कि मुआवजे के फॉर्मूले के बारे में सरकार ने उससे कोई राय नहीं ली।

ये है मामला

यह मामला वर्ष 2004 से 2010 के बीच जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के हिप इंप्लांट से उपकरणों से जुड़ा है। इस फॉर्मा कंपनी के हिप इंप्लांट डिवाइस की वजह से दुनिया भर में कई मरीजों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ा। कंपनी के अनुसार भारत में 2006 व उसके बाद इन उपकरणों के तहत 4,700 सर्जरी हुई थीं, जिसमें 2014 से 2017 के बीच 121 गंभीर मामले सामने आए थे। भारत में जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के गलत हिप इंप्लांट सिस्टम की वजह से तकरीबन 3600 मरीज प्रभावित हुए हैं।

उत्पादों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं सवाल

जॉनसन एंड जॉनसन के उत्पादों पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। जुलाई 2017 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के मिसौरी राज्य में कई महिलाओं ने कंपनी के पाउडर संबंधित उत्पादों के कारण गर्भाशय का कैंसर होने का मामला दर्ज कराया था। जांच के दौरान पीड़ितों द्वारा लगाए गए आरोप सही साबित हुए। इस पर कंपनी पर 32000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया गया था।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago