santa-banta-jokesनयी दिल्ली, 13 दिसंबर। दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने आज कहा कि सिखों पर आधारित चुटकुलों पर पाबंदी की मांग को लेकर चलाए गए अभियान ने खासा जोर पकड़ लिया है और इससे संबंधित एक याचिका पर अब तक 70,000 से अधिक लोग हस्ताक्षर कर चुके हैं।

डीएसजीएमसी ने एक बयान में कहा कि सिख समुदाय का मजाक बनाने वाले चुटकुलों पर पाबंदी की मांग को लेकर शुरू की गई ऑनलाइन याचिका को लेकर विश्व स्तर पर उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।

उसने कहा कि इंटरनेट पर इस याचिका पर करीब 27,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं तो ऑफलाइन लगभग करीब 45,000 लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।

डीएसजीएमसी के अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके ने कहा, ‘‘हम दिसंबर के आखिर तक 100,000 से अधिक हस्ताक्षरों की उम्मीद करते हैं।’’ याचिका पर हस्ताक्षर करने वालों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं। चर्च ऑफ नॉर्थ इंडिया ने भी इस याचिका का समर्थन किया है।

एजेन्सी
error: Content is protected !!