होली के रंग को लेकर ;संभल के CO अनुज चौधरी ने हिदायत दी CO अनुज चौधरी ने कहा ,”जुमा साल में 52 बार आता है। होली साल में 1 बार आती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों को यदि ये लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म भ्रष्ट हो जाएगा तो उस दिन घर से न निकलें…”वहीं हिंदू पक्ष भी ऐसे लोगों पर रंग ना डाले जो रंग से बच रहा है। इससे शांति व्यवस्था बनी रहेगी।