Bharat

कर्नाटक संकट: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लें विधानसभा अध्यक्ष

नई दिल्ली। कर्नाटक का राजनीतिक संकट जल्द दूर होने की उम्मीद बंध रही है। बुधवार को कांग्रेस के 15 बागी विधायकों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि विधानसभा अध्यक्ष बागी विधायकों के इस्तीफे पर फैसला लें। हालांकि शीर्ष अदालत ने इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की है। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार, 18 जुलाई 2019 को विश्वासमत हासिल करने पर रोक लगा दी है। अदालत ने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष का फैसला आने के बाद ही होगा।

फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “हमें इस मामले में संवैधानिक संतुलन कायम करना है। …विधानसभा अध्यक्ष  15 बागी विधायकों के इस्तीफों पर अपने अनुसार विचार करें। वह खुद से फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उन्हें समय सीमा के भीतर निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता।” इसके साथ ही कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार को झटका देते हुए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा, “15 बागी विधायकों को भी सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनने के लिए बाध्य न किया जाए।”

इससे पहले, अदालत की जब कार्यवाही शुरू हुई तो बागी विधायकों की तरफ से पेश वरिष्‍ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने कहा कि विधायकों को इस्तीफा देने का मौलिक अधिकार है, इसे नहीं रोका जा सकता। संवैधानिक व्यवस्था के मुताबिक इस्तीफा तुरंत स्वीकार करना होगा। जब तक इस पर फैसला नहीं होता तक तक उन्हें सदन में पेशी से छूट दिया जाए। इस पर विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से दलील दी गई कि अयोग्यता और इस्तीफा पर फैसला का अधिकार विधानसभा अध्यक्ष का है। जब तक वह अपना फैसला नहीं दे देता तब तक सुप्रीम कोर्ट उसमें दखल नहीं दे सकता।

सबसे पहले बागी विधायकों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता वकील मुकुल रोहतगी ने अपना पक्ष रखा। मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने उनसे पूछा कि अब तक क्या कुछ डेवलपमेंट है। इस पर रोहतगी ने बताया कि 10 विधायकों के इस्तीफे पर विधानसभा अध्यक्ष को फैसला लेना है जो कि अभी लंबित है।10 विधायक पहले ही विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश हो चुके हैं। रोहतगी ने दलील दी कि विधानसभा अध्यक्ष के सामने विधायकों को अयोग्य करार दिए जाने की मांग का लंबित होना उन्हें इस्तीफे पर फैसला लेने से नहीं रोकता। ये दोनों अलग अलग मामले हैं। रोहतगी ने कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष इन विधायकों के इस्तीफे पर फैसला करते हैं तो राज्य की सरकार अल्पमत में आ जाएगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

एनसीसी डे पर बोले लेफ्टिनेंट कर्नल, एकता और अनुशासन है एनसीसी की पहचान

Bareillylive : 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली के तत्वाधान में एनसीसी डे के उपलक्ष में शुक्रवार…

8 hours ago

नटराज सिनेमा के सामने बेकाबू हुई कार, तीन महिलाएं घायल, एक की मौत

Bareillylive : जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की…

11 hours ago

भजन सम्राट लखवीर लक्खा के भजनों से सजेगी मंगलवार की शाम, बिना पास होगी एंट्री

BareillyLive : विगत कई वर्षों के बाद एक बार पुनः श्री श्याम सहारा सेवा समिति,…

12 hours ago

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago