कर्नाटकः दो निर्दलीय विधायकों ने कुमारस्वामी सरकार से समर्थन लिया वापस

हालांकि, सरकार गिरने जैसे अभी कोई आसार नहीं हैं लेकिन कांग्रेस की बैशाखी के सहारे सरकार चला रहे कुमारस्वामी के माथे पर चिंता की लकीरें तो बढ़ ही गई हैं।

नई दिल्ली। निर्दलीय विधायकों एच. नागेश और आर. शंकर ने मंगलावर को कर्नाटक की कुमारस्वामी सरकार से समर्थन वापस ले लिया। सत्तारूढ़ कांग्रेस-जदएस गठबंधन ने भाजपा पर ऑपरेशन लोटस के जरिये विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया है। हालांकि, सरकार गिरने जैसे अभी कोई आसार नहीं हैं लेकिन कांग्रेस की बैशाखी के सहारे सरकार चला रहे कुमारस्वामी के माथे पर चिंता की लकीरें तो बढ़ ही गई हैं।

गौरतलब है कि 224 सदस्यों वाली कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 113 है जबकि कुमारस्वामी के पास अभी भी 117 विधायकों का समर्थन है। 

जदएस ताजा राजनीतिक घटनाक्रम के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रहा है। दूसरी ओर भाजपा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए आरोप लगाया है कांग्रेस-जदएस गठबंधन भाजपा विधायकों को लुभाने की कोशिश कर रहा है। इस कारण पार्टी के सभी विधायकों को गुरुग्राम शिफ्ट कर दिया है।

कर्नाटक की राजनीति के जानकारों की मानें तो कांग्रेस के 10  जबकि जेडीएस के तीन विधायक भाजपा के संपर्क में हैं। भाजपा लगातार इस  कोशिश में है कि ये 13 विधायक जल्द से जल्द इस्तीफा दे दें। भाजपा अगले हफ्ते प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी ला सकती है।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा के चुनाव में भाजपा 104 सीटें जीतकर सबसे बड़े दल के रूप में उभरी थी। भाजपा नेता बीएस येद्दयुरप्पा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ भी ले ली थी, लेकिन बाद में कांग्रेस (80) और जेडीएस (37) ने हाथ मिलाकर एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व में सरकार बना ली थी।

गठबंधन के पास नहीं है बड़ा बहुमत

दरअसल, कर्नाटक में जदएस ने कांग्रेस के सहयोग से सरकार तो बना ली थी लेकिन इस गठबंधन के पास बड़ा बहुमत नहीं है। ऐसे में अगर 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया तो कुमारस्वामी की दिक्कत बढ़ जाएगी। रविवार को राज्य के जल संसाधन मंत्री डीके शिवकुमार ने भी माना था कि कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई के एक होटल में ठहरे हुए हैं। इस बारे में उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर से पूछा गया तो उनका जवाब था, ‘उन्हें रहने दीजिए। वे वहां क्यों गए हैं, कोई नहीं जानता। वे छुट्टियां मनाने गए होंगे या मंदिर दर्शन को गए होंगे या फिर नेताओं से मिलने गए होंगे।’

हालांकि इस राजनीतिक खींचतान के बावजूद मुख्यमंत्री कुमारस्वामी शांत दिखने का प्रयास कर रहे हैं। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उनका कहना था कि कांग्रेस-जेडीएस सरकार की ‘अस्थिरता’ का सवाल ही नहीं है। जब उनसे डीके शिवकुमार के उस दावे के बारे में पूछा गया कि कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई में कुछ भाजपा नेताओं के साथ हैं, तो कुमारस्वामी ने कहा- वे मेरे मित्र हैं। जो विधायक मुंबई में हैं या भाजपा के सभी 104 विधायक जो दिल्ली में हैं, सभी मेरे लोग हैं। इसलिए इस सरकार की अस्थिरता का सवाल ही नहीं उठता।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago