कश्मीर गोलीबारी मामलाः सेना को बदनाम करने को लगाया आरोप, लड़की बोली- जवान ने नहीं की छेड़छाड़

Concept  picture

श्रीनगर/नई दिल्ली, 13 अप्रैल। कश्मीर में कुछ शरारती तत्वों ने भारतीय सेना को बदनाम करने के लिए सैनिकों पर लड़की से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के विरोध में प्रदर्शन कर अराजकता फैलाने की कोशिश की गई।  इस राज्य में सेना की छवि खराब करने की साजिश तरह रची जाती है, इसका खुलासा एक लड़की के बयान से हुआ है। जबकि हंदवाड़ा में सेना पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर हिंसा हुई।

ज्ञातव्य है कि मंगलवार को श्रीनगर के हंदवाड़ा में एक लड़की के साथ हुई छेड़छाड़ की अफवाह फैलने के बाद बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और खासा बवाल मचा। अफवाह फैलने के बाद लोग सेना के बंकर पर पथराव की कोशिश करने लगे।  हंदवाड़ा में प्रदर्शन के दौरान पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने और हिंसक प्रदर्शन रोकने के लिए सेना ने फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों के मौत हो गई। दरअसल, हंदवाड़ा में कुछ शरारती तत्वों ने एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की। इसके बाद उपद्रवियों ने सेना के खिलाफ लोगों को उकसाया, जिससे हालात खराब हो गए।

अब सेना के खिलाफ साजिश की उक्त लड़की ने वीडियो गवाही दी है। लड़की ने खुद सामने आकर बताया कि एक युवक ने पहले उसे थप्पड़ मारा था और फिर बाद में लोगों को इकट्ठा कर उन्हें उकसा दिया जिससे माहौल खराब हो गया। लड़की ने वीडियो में कहा है कि सेना के किसी जवान ने उसका उत्पीड़न नहीं किया और न ही उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके साथ छेड़छाड़ करने वाला सेना का जवान नहीं था। एक लड़के ने इस पूरी अफवाह को फैलाया है। उसने कहा कि मैं अपने स्कूल से वापस आ रही थी उसी वक्त मैंने अपना स्कूल बैग अपनी दोस्त को दिया और बाथरूम जाने लगी। तभी एक स्थानीय लड़का वहां आया और उसने मेरा बैग छीनने की कोशिश की, मैंने उस लड़के का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ मारा। तभी एक पुलिसवाला आया और मुझे पुलिस स्टेशन ले गया। बाद में उस लड़के ने और भी लड़कों को भड़काया जिससे माहौल खराब हो गया।

सेना ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि लड़की ने सेना पर छेड़खानी का आरोप नहीं लगाया, छेड़छाड़ में कोई जवान शामिल नहीं है। लेफ्टिनेंट कर्नल एनएन जोशी (सेना पीआरओ) ने कहा कि हमने जो वीडियो रिलीज किया है, उस पर गौर करें तो सामने आता है कि कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। ये सब सेना की छवि खराब करने के लिए किया गया है। लेकिन अगर किसी ने गलती की है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, सेना ने अपने एक बयान में ये भी कहा है कि लड़की ने सेना पर छेड़खानी का आरोप नहीं लगाया, छेड़छाड़ में कोई जवान शामिल नहीं है। लेफ्टिनेंट कर्नल एनएन जोशी (सेना पीआरओ) ने कहा कि हमने जो वीडियो जारी किया है, उस पर गौर करें तो सामने आता है कि कोई छेड़छाड़ नहीं हुई। ये सब सेना की छवि खराब करने के लिए किया गया है। लेकिन अगर किसी ने गलती की है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस वीडियो से साफ है कि सेना पर जो छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं वो पूरी तरह बेबुनियाद हैं

फिलहाल राज्य की मुख्यंमत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं, वहीं सेना ने भी अपने स्तर पर जांच का भरोसा दिया है। महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। इसे लेकर अलगाववादियों ने आज कश्मीर बंद का ऐलान किया है जिसके चलते प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago