पुलकित महाराज न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी कथक गुरु के नाम से जाना जाता है पूरे विश्व में पुलकित महाराज के करोड़ों फैन्स मौजूद हैं। कला प्रेमी इस कथक गुरु के डांस के कायल हैं। कथक गुरु पुलकित महाराज पर आरोप है कि इसने अलग-अलग मंत्रालयों के फर्जी लेटर हेड की मदद से कई राज्यों में वीवीआइपी सुविधाएं हासिल की हैं।
एडिशनल सीपी क्राइम ब्रांच राजीव रंजन के मुताबिक इसी साल अगस्त महीने में शिकायत मिली थी कि साहिबाबाद के रहने वाले पुलकित महाराज ने खुद को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में कलेक्टर को कला एवमं संस्कृति मंत्रालय का डायरेक्टर बताया और वहां खुद के लिए सिक्युरिटी और सर्किट हाउस बुक करने के लिए कहा। एक अप्रैल साल 2018 को पुलकित महाराज सीतापुर गए गया था जहां उसे पुलिस और प्रशासन ने वीवीआइपी प्रोटोकॉल और सिक्युरिटी भी मुहैया करवाई गई थी। लेकिन, कलेक्टर को शक हुआ तो उन्होंने इस बात की शिकायत तुरंत मंत्रालय को की, पीएमओ की तरफ से जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।
इन्वेस्टीगेशन में पता चला कि सीतापुर के कलेक्टर को भेजा गया मंत्रालय का लेटर हेड फर्जी है। धोखाधड़ी का केस रजिस्टर कर एक महीने की जांच के बाद शुक्रवार सुबह कथक गुरु पुलकित महाराज को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के वक्त पुलकित महाराज अपने साहिबाबाद स्थित घर पर मौजूद था।
जांच के दौरान पता चला है कि कथक गुरु खुद को कभी पीएम का आध्यात्मिक गुरु बताकर, कभी किसी मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर कभी अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देकर कई राज्यों में स्टेट गेस्ट का दर्जा तक पा चुका है। साथ ही कई शहरों में जाने से पहले वहां के अधिकारियों को अपना रुतबा दिखाकर वीवीआइपी ट्रीटमेंट भी हासिल कर चुका है।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला है कि इसकी बहन पारुल भी इसके साथ ही रहती थी और मंत्रालय के फर्जी लेटर हेड पर पारुल पुलकित महाराज की सचिव बनी हुई थी। इतना ही नहीं, पुलकित महाराज दिलशाद गार्डन इलाके में आलिंगन वेलफेयर सोसाइटी के नाम से डांस अकेडमी और अपना एक आध्यात्मिक सेंटर भी चलाता था।
फिलहाल, ये कथक गुरु पुलकित महाराज अब 5 दिनों के लिए क्राइम ब्रांच की रिमांड पर है, जहां पुलिस ये जानने की कोशिश करेगी कि आखिर कैसे ये अलग-अलग मंत्रालयों के फर्जी दस्तावेज तैयार करता था और क्या इसकी सांठ-गांठ मंत्रालयों के अधिकारियों से भी थी। साथ ही पुलिस इस फर्जीवाड़े में उसकी बहन पारुल की भूमिका की छानबीन भी कर रही है।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…