जालंधर, 01 अगस्त । जालंधर पुलिस ने शहर के एक होटल से चार लोगों को गिरफ्तार कर कथित रूप से चिकित्सकों और अस्पतालों की मिलीभगत से शहर में चलाये जा रहे ‘किडनी के कारोबार’ का भंडाफोड़ करने का दावा किया है । हालांकि अभी तक किसी चिकित्सक और अस्पताल के नाम का खुलासा पुलिस ने नहीं किया है ।
शहर के डीविजन नंबर सात के एसएचओ नवदीप सिंह ने बताया, ‘‘पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली थी कि मानव अंगों का अवैध व्यापार करने वाले कुछ लोग शहर के गढा रोड पर स्थित एक होटल में ठहरे हुए हैं । इसके बाद पुलिस ने होटल में छापेमारी कर चार लोगों को होटल से गिरफ्तार कर लिया ।
उन्होंने बताया कि चारों की पहचान जुनैद खान, कुलदीप कुमार, सबूर अहमद खान और वरदान चंद्र राव के रूप में की गयी है । जुनैद और कुलदीप हरियाणा के फरीदाबाद के जबकि खान और राव उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनउ के रहने वाले हैं ।
सिंह ने बताया कि चारों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां से चारों को तीन दिन के पुलिस रिमांड में भेज दिया गया है । इससे पहले चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 465, 467 तथा 471 और ट्रांसप्लांटेशन आफ ह्यूमन ऑर्गेन एक्ट की धारा 18, 19, 20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए दो आरोपियों के पेट पर लंबे कट के निशान हैं, इससे इसकी प्रबल आशंका है कि दोनों ने अपनी एक एक किडनी बेच रखी है । हालांकि, पूछताछ के बाद उनकी चिकित्सकीय जांच भी करायी जाएगी ।
एजेन्सी