कीर्ति आजाद की अपनी ही पार्टी के सुशील मोदी को चुनौती, ‘दम है तो दरभंगा से लड़ें चुनाव’

दरभंगा । भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित बागी नेता कीर्ति आजाद ने अब वरिष्ठ भाजपा नेता व बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी को निशाने पर लिया है। चुनौती देते हुए कहा है कि अगर दम है तो वह दरभंगा से चुनाव लड़कर दिखाएं। कीर्ति ने निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा वे आज उन्हें राजनीति सिखा रहे हैं।

चुनाव नजदीक आने के साथ ही कीर्ति राजनीति में सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर बड़ा बयान देते जमकर निशाना साधा और दरभंगा से चुनाव लड़ने की चुनौती भी दे डाली।

कीर्ति आजाद दरभंगा लोक उत्सव में शरीक होने के दौरान सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सुशील मोदी का नाम लिये बगैर कहा कि वह सृजन घोटाले के आरोपी हैं और उन्होंने मिथिला के विरोध में काम किया है। अगर दम है तो वह दरभंगा से चुनाव लड़कर दिखाएं।
आपको याद होगा कि सुशील मोदी ने कहा था कि उन्हेंने जिन लोगों को दिल्ली से बिहार लाकर राजनीति का पाठ (ABCD) पढ़ाया और राजनीति में स्थान दिलाया, वे लोग मुझे अब गाली दे रहे हैं और लोगों के बीच मेरे प्रति भ्रम फैला रहे हैं।

गौरतलब है कि कीर्ति ने पहले भी सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें षड्यंत्रकारी बताया था। कीर्ति ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि से नाम हटाए जाने के बाद उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर जमकर भड़ास निकाली थी। अब कीर्ति ने फिर से सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। साथ ही उन्हें चुनाव लड़ने की चुनौती दी है।

कीर्ति आजाद को पार्टी के खिलाफ लगातार बयान देने पर भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि वह अभी भी भाजपा से ही दरभंगा से सांसद हैं। लेकिन,  बागी तेवर की वजह से लोकसभा चुनाव में उनका भाजपा से टिकट कटना तय माना जा रहा है। दूसरी ओर कीर्ति ने लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है लेकिन यह तय नहीं किया है कि वह किस दल के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे।

 

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago