महाबलीपुरम में मिले PM मोदी और शी जिनपिंग, जानें इस शहर की 10 खास बातें

मामल्लपुरम (महाबलीपुरम)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शुक्रवार को तमिलनाडु के ऐतिहासिक शहर मामल्लपुरम यानी महाबलीपुरम में मुलाकात हुई। दोनों के बीच कुछ वर्षों में जिन स्थानों पर द्विपक्षीय मुलाकात हुई हैं, वे प्रसिद्ध सांस्कृतिक स्थल रहे हैं और जिनका चीन और भारत में हजारों साल पुराना जुड़ाव रहा है। इस बार महाबलीपुरम को इस मुलाकात के लिए चुना गया। यहां जानें इस ऐतिहासिक शहर के बारे में 10 खास बातें- 

1. तमिलनाडु से करीब 50 किलोमीटर दूर पुरातनकालीन तटीय शहर महाबलीपुरम (मामल्लापुरम) में   पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच शिखर वार्ता हुई। यह शहर चीन के फुजियान प्रांत के साथ मजबूत व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के कारण अहम है।

2. 1985 में मामल्लपुरम विश्व सांस्कृतिक धरोहर घोषित हुआ था। 

4. मामल्लपुरम को नरसिंह देव ने बसाया 
महाबलीपुरम की स्थापना पल्लव राजा नरसिंह देव वर्मन ने की थी। नरसिंह देव को मामल्ल भी कहा जाता था, इसलिए शहर को मामल्लपुरम कहा जाता है। 

5. अर्जुन की तपोस्थली
मामल्लपुरम में पांच रथों और अर्जुन की तपस्या स्थल और प्राचीन गुफाओं के लिए जाना जाता है।

6. चीन संग व्यापार 
मामल्लपुरम शहर 7वीं सदी में पल्लवों के शासन के दौरान महत्वपूर्ण बंदरगाह था। 

7. बोधिधर्मा जिन्होंने चीन में बौद्ध धर्म का प्रसार किया था। वे भी मामल्लपुरम शहर से यात्रा शुरू कर चीन के गुआंगदोंग प्रांत पहुंचे थे।

8. झाऊ एन लाई भी यहां आए 
दिसंबर 1956 में चीन के तत्कालीन राष्ट्रपति झाऊ एन कलपंथनमंडलम आए थे, जो महाबलीपुरम से कुछ किलोमीटर दूर ही है, जहां उन्होंने प्रसव केंद्र का उद्घाटन किया था।

9. यहां आपको पल्लव वंश के शासन के दौरान बनी कलाकृतियां, गुफाएं और मंदिर, मूर्तियां दिखाई देंगी।

10. यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल ऐतिहासिक स्मारकों का समूह महाबलीपुरम कोरोमंडल तट के साथ साथ 7वीं और 8वीं आठवीं शताब्दी में स्थापित किया गया था। इसमें आपको 7वीं और 8वीं शताब्दी के दौरान की कला के बारे में पता चलेगा। 

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago