Know क्या है वो लाइफ सपोर्ट सिस्टम? जिस पर AIIMS में अटल जी को रखा गया

नयी दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की हालात अत्यंत गंभीर बनी हुई है। एम्स में उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। पिछले 24 घंटे में अटल जी की हालत ज्यादा बिगड़ी है। एम्स के मुताबिक, अटल बिहारी वाजपेयी 11 जून को गुर्दा, नली में संक्रमण, पेशाब की नली और सीने में जकड़न की वजह से भर्ती कराए गए थे। उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्‍टर्स उनके सभी अंगों पर नजर बनाए हैं। आपको बता दें, 93 वर्षीय वाजपेयी शुगर से पीड़ित हैं और उनकी सिर्फ एक किडनी काम करती है। इसके अलावा शरीर में कई तरह के संक्रमण की वजह से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि जिस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर उन्हें रखा गया है, वह क्या होता है।

क्‍या है लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम?

लाइफ सपोर्ट सिस्टम, शरीर के अंगों को कंट्रोल करने के लिए इस्तेमाल होने वाला एक प्रोसेस है। शरीर के अंगों को जब जरूरत पड़ती है, उन्हें इस सिस्टम के जरिए सपोर्ट दिया जाता है। इस सिस्टम की मदद से अंग के पास रिकवर होकर सामान्य रूप से काम करने की क्षमता होती है. साथ ही मरीज को जिंदा रखने के साथ उसे रिकवर करने में मदद करता है। हालांकि, जरूरी नहीं कि हर मामले में यह सफल साबित हो। कुछ मामलों में शरीर के अंग रिकवर नहीं हो पाते।

कब पड़ती है लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम की जरूरत
लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम की जरूरत तब होती है, जब मरीज की सांस की नली, हृदय, गुर्दे और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सिस्टम फेल हो जाते हैं। कई बार ब्रेन और नर्वस सिस्टम भी फेल हो सकता है। खास बात यह है कि लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम के जरिए शरीर के बाकी अंग अगर काम करते हैं तो नर्वस सिस्टम अपने आप काम करने लगता है। इसके अलावा, हृदय जब काम करना बंद कर दे तो उसे वापस शुरू करने की कोशिश की जाती है। सीपीआर के जरिए ऐसा किया जाता है। सीपीआर से शरीर में खून और ऑक्सीजन को भरपूर मात्रा में पहुंचाया जाता है, जिससे इनका सर्कुलेशन अच्छा हो सके. धड़कन रुकने पर इलेक्ट्रिक पंप शॉक दिए जाते हैं, जिससे धड़कन नियमित हो सके।

कैसे दिया जाता है लाइफ सपोर्ट

सबसे पहले मरीज को वेंटीलेटर पर रखकर ऑक्सीजन दी जाती है। इससे हवा दबाव बनाते हुए फेफड़ों तक पहुंचती है। खासकर निमोनिया और फेफड़ों के फेल होने पर ऐसा किया जाता है। लाइफ सपोर्ट में एक ट्यूब को मरीज की नाक के जरिए शरीर के अंदर डाला जाता है। ट्यूब का दूसरा हिस्सा इलेक्ट्रिक पंप से जोड़ा जाता है।

कब हटाया जाता है लाइफ सपोर्ट सिस्टम

दो स्थिति में ही मरीज का लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाया जाता है। अगर शरीर के अंग उम्मीद मुताबिक सुधार दिखाई दे और अंग काम करना शुरू कर दे तो यह हटाया जा सकता है। लेकिन, अगर एक तय समय तक शरीर के अंगों में सुधार नहीं दिखाई दे तो इसे हटा दिया जाता है। हालांकि, इसे हटाने के लिए परिजनों की सहमति जरूरी है। हालांकि, लाइफ सपोर्ट सिस्टम हटाने के बाद भी डॉक्टर्स इलाज जारी रखते हैं।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago