मलप्पुरम (केरल)। कोझिकोड में गत 7 अगस्त को 190 यात्रियों को लेकर आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में जहां 19 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई लोग घायल हो गए थे। घायलों को स्वयंसेवकों और प्रशासन की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया है कि घटनास्थल पर पहुंचकर घायल यात्रियों को निकालने वाले 26 स्वयंसेवकों को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित पाया गया है।

मलप्पुरम के जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ के सकीना ने कहा, “जहां तक एयरपोर्ट के सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है, बचाव कार्य में शामिल 26 स्थानीय लोगों को अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और अभी उनका इलाज चल रहा हैं।”  इससे पहले जिला कलेक्टर के गोपालकृष्णन, पुलिस अधीक्षक यू अब्दुल करीम और बचाव कार्य में शामिल पुलिस तथा दमकल कर्मियों सहित 21 अधिकारियों को भी संक्रमित पाया गया था। 

वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से भारत आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान कोझिकोड हवाई अड्डे पर उतरते समय फिसलकर खाई में गिर गया था और दो हिस्सों में बंट गया था। इस दुर्घटना में पायलट और सह-पायलट सहित 19 लोगों की मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!