Bharat

एलएसी पर इस क्षेत्र में भारतीय सेना से चीन परेशान, बार-बार कर रहा पीछे हटने की मांग

नई दिल्ली। कुछ वर्ष पहले तक वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मनमानी करने के साथ ही भारत को धौंस देता रहा चीन इन दिनों पैंगोंग के दक्षिणी हिस्से में भारतीय सेना की मौजूदगी से परेशान है। भारत और चीन के बीच छठी बार हुई कॉर्प्स लेवल की बैठक में वह इस बात पर बार-बार जोर देता रहा कि भारतीय सेना 29 अगस्त 2020 के बाद पैंगोंग झील के दक्षिणी तट पर बनाई अपनी पोजिशन से पीछे हटे। हालांकि भारत ने भी साफ कह दिया है कि चीनी सेना को पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में अप्रैल-मई 2020 की समयसीमा से पहले वाली मौजूद स्थिति में वापस जाना चाहिए।

दरअसल, पैगोंग झील का दक्षिणी तट भारत के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि यहां भारतीय सेना का कब्जा है। हमेशा से यहां भारतीय सेना की मौजूदगी ज्यादा रही है जबकि झील के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सैनिक सिर्फ पैट्रोलिंग करते रहे हैं। यह दक्षिणी हिस्सा चुशूल और रेजांग लॉ के करीब पड़ता है। यही वजह है कि चीन बातचीत के दौरान यहां से भारतीय सैनिकों को हटाने की मांग कर रहा है।

चुशूल क्षेत्र एक ऐसा इलाका जिसका इस्तेमाल हमला करने के लिए लॉन्च पैड के रूप में किया जा सकता है क्योंकि यहां काफी जगह समतल है जो सैन्य गतिविधियों के लिए मुफीद मानी जाती है। चुशूल में भारतीय फौज की अच्छी-खासी उपस्थिति रहती है। यहां के लोग सेना का हर स्थित और मौसम में सहयोग करने को तैयार रहते हैं।

गौरतलब है कि 1962 के युद्ध के दौरान चीन ने पैंगोंग झील के उत्तरी और दक्षिणी दोनों हिस्सों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ किया था और भारत को शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

https://8428a9e1a6c3c2c09cb8bc4b8d89311a.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-37/html/container.html बहरहाल, सोमवार को भारत और चीन की सेना के अधिकारियों के बीच हुई बैठक काफी देर तक चली। करीब 13 घंटे चली बैठक के दौरान भारत की ओर से कड़ा रुख अपनाया गया। भारत की ओर से मांग रखी गई कि चीन को सभी विवादित प्वाइंट से तुरंत पीछे हटना चाहिए। साथ ही सेना को पीछे हटाने की शुरुआत चीन ही करे क्योंकि विवाद को बढ़ावा भी उसने ही दिया।

बैठक में भारत की ओर से साफ-साफ कह दिया गया कि अगर चीन पूरी तरह से वापस जाने और पहले जैसी स्थिति बहाल नहीं करेगा, तो भारतीय सेना लॉन्ग हॉल के लिए तैयार है। यानी भारतीय सेना सर्दियों में भी सीमा पर डटी रहेगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago