नई दिल्ली, 6 अप्रैल। भाजपा नेता और सांसद लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी का दिल का दौरा पड़ने से आज निधन हो गया। आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी ने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, रविशंकर प्रसाद, डी वी सदानंद गौड़ा, जे पी नड्डा और प्रकाश जावेडकर समेत कई नेताओं ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वयोवृद्ध भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर आज दुख प्रकट किया और कहा कि उन्होंने हमेशा ही पार्टी कार्यकर्ताओं को प्रेरित और उत्साहित किया।मोदी ने ट्वीट किया, ‘कमला आडवाणी जी के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। उन्होंने हमेशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और उनमें उत्साह का संचार किया। वह लालकृष्ण आडवाणीजी की शक्तिस्तंभ थीं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे कमला आडवाणीजी के साथ अपने कई अंतर्संवाद याद आते हैं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदना आडवाणी परिवार के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा के वयोवृद्ध नेता लाल कृष्ण आडवाणी की पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। लाल कृष्ण आडवाणी एवं परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए सोनिया ने कहा कि उनके निधन से परिवार को दुख पहुंचा है, वह दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कमला आडवाणी के निधन पर कहा, ‘आडवाणीजी को उनकी पत्नी कमला आडवाणी के निधन पर मेरी गहरी संवेदना। दुख की इस घड़ी में मेरी ईश्वर से प्रार्थना उनके और उनके परिवार के प्रति है।’
एजेंसियां