Bharat

लॉकडाउन : मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की बैठक में जानिये क्या बनी सहमति

बैठक में इस बात पर भी सहमति बनती दिखी की लॉकडाउन में अचानक ढील नहीं दी जाए। तीन घंटे से अधिक चली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद भी इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि 3 मई के बाद देश में लॉकडाउन रहेगा या खत्म होगा। दरअसल, सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई इस बैठक मे कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनती दिखी की लॉकडाउन में अचानक ढील नहीं दी जाए। तीन घंटे से अधिक चली बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में लॉकडाउन का निश्चित तौर पर असर पड़ा और कोरोना संकट के मामले में भारत पर वैसा व्यापक असर नहीं पड़ा जितना दूसरे देशों पर पड़ा। लेकिन, अब “जान भी जहान भी” को ध्यान में रखते हुए 3 मई के बाद सतर्कता के साथ रणनीति बनानी होगी जिसमें लोगों की आजीविका भी सामान्य होने की ओर बढ़े और रोग के रोकथाम के लिए हर जरूरी एहतियात कदम बने रहें। यह लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है।

सूत्रों के अनुसार 3 मई के बाद लॉकडाउन पर अभी फैसला नहीं हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री म मोदी सहित सभी मुख्यमंत्रियों की आम राय यह बनती दिखी कि 3 मई के बाद अचानक ढील दिए जाने के हालात नहीं है। हालांकि, अब लॉकडाउन का स्वरूप अधिक स्थानीय करने की जरूरत है।

10 राज्य बोलेबढ़ाया जाए लॉकडाउन

सूत्रों के अनुसार, बैठक में उन करीब 10 राज्यों के मुखय्मंत्रियों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वकालत की है जहां अभी भी कोरोना के केस अधिक मिल रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल है। गौरतलब है कि तेलंगाना पहले ही 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुका है।

बैठक में इन मुख्यमंत्रियों ने रखी राय

बैठक में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा मेघालय, मिजोरम, पांडिचेरी, ओडिशा, बिहार, गुजरात के मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका मिला। सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने बैठक में प्रवासी मजदूरों कोटा में फंसे छात्र-छात्राओं का मामला उठाया। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक महीना और लॉक डाउन बढ़ाने की बात कही। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के सूत्रों के अनुसार हर बैठक  में अलग-अलग मुख्यमंत्रियों को बोलने को मौका मिलता है। किसी एक बैठक में अगर सारे मुख्यमंत्रियों को बोलने का मौका दिया गया तो बैठक बहुत लंबे समय तक चलेगी।

इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन तथा पीएमओ और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री की यह तीसरी बैठक थी।

मेघालय के सीएम का ट्वीट

बैठक के बाद  मेघालय के मुख्यमंत्री कोनार्ड संगमा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ वीडिया कॉन्फ्रेंस में हमने 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमने इस बैठक में 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की है। इसमें ग्रीन जोन और जहां कोरोना का असर नहीं है वहां गितिविधियों में ढील देने की अपील की है।”

पुडुचेरी के सीएम ने कहा- लॉकडाउन जारी रहे

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने पीएम के साथ बैठक के बाद कहा कि इस वीडिय़ो कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकतर सीएम ने पीएम से कहा कि लॉकडाउन जारी रहना चाहिए।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago