May 16, 2024

The Voice of Bareilly

उप-चुनाव LIVE : फूलपुर, गोरखपुर और अररिया लोकसभा सीटों पर सपा-RJD प्रत्याशी को भारी बढ़त

गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के उपचुनावलखनऊ/पटना। उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर एवं बिहार की अररिया लोकसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे बुधवार को यानि आज घोषित होंगे। तीनों ही केन्द्रों पर मतगणना यानि वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे शुरू हो चुका है। अब तक मिले रूझानों के अनुसार यूपी के गोरखपुर और फूलपुर में सपा भारी बढ़त बनाए हुए है। वहीं बिहार की अररिया सीट पर भी कमोवेश यही हालात हैं। यहां आरजेडी प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाये हुए है।

वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीवी की निगरानी में करायी जा जा रही है। बता दें कि गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर उप-चुनाव के लिए मतदान गत 11 मार्च को हुआ था। इस दौरान गोरखपुर में 47.75 प्रतिशत और फूलपुर में 37.39 प्रतिशत वोट पड़े थे।

लोगों को ईवीएम पर है शक

गोरखपुर से सपा प्रत्याशी प्रवीन कुमार निषाद ने कहा ’मैं अपनी जीत के लिए आश्वस्त हूं और लोग भी यही मानते हैं कि सपा का गठबंधन ही इस सीट पर जीतेगा। लेकिन सभी के दिमाग में ईवीएम मशीनों को लेकर शक है। सरकारी तंत्र का इस्तेमाल कर सरकार कुछ भी कर सकती है।’