Bharat

लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे चरण में 63.27 प्रतिशत मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को देशभर में 117 सीटों पर वोट डाले गए। कुल 63.27 प्रतिशत मतदान हुआ। शाम पांच बजे तक 61 फीसद मतदान हो चुका था, हालांकि मतदान का आंकड़ा अभी बढ़ सकता कयोंकि दूरदराज के इलाकों से अभी तक पूरी सूचनाएं नहीं आ पाई हैं। इससे पहले दोपहर साढ़े तीन बजे तक 51.15 प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में 1640 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

तीसरे चरण में सबसे अधिक 13 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 117 सीटों पर वोटिंग हुई। गुजरात के अहमदाबाद में वोट डालने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां से मिलने गांधी नगर पहुंचे। मां का आशीर्वाद लेने के बाद मोदी ने अहमदाबाद में वोट डाला। यहां अमित शाह भी उनके साथ मौजूद थे। इसके बाद अमित शाह ने भी पत्नी के साथ अहमदाबाद में वोट डाला।

अमित शाह और राहुल गांधी का पार्टी अध्यक्ष के तौर पर पहला चुनाव

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लोगों से वोट डालने की अपील की थी। यह चरण कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के लिए पहली अग्निपरीक्षा है। शाह पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं और वह लालकृष्ण आडवाणी की सीट गांधीनगर से मैदान में हैं जबकि राहुल गांधी अपनी परंपरागत सीट अमेठी के अलावा इस बार पहली बार दक्षिणी राज्य केरल के वायनाड से भी किस्मत आजमा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष के तौर पर भी अमित शाह और राहुल गांधी दोनों के लिए यह पहला लोकसभा चुनाव है।

56 प्रतिशत सीटों पर मतदान संपन्न

तीसरे चरण का मतदान संपन्न होने के साथ ही देश की 56 प्रतिशत सीटों पर मतदान पूरा हो गया है। चुनाव के इस दौर में पश्चिम बंगाल में सर्वाधिक 79.36 प्रतिशत जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 12.86 प्रतिशत मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए कुल 60.52फीसद वोट डाले गए। ओडिशा में 58.18, छत्तीसगढ़ में 65.91, बिहार में 59.57, महाराष्ट्र में 56.57 जबकि असम में 78.27 प्रतिशत मतदान हुआ। कर्नाटक में 64.14, गुजरात में 60.21, केरल में 70.21, गोवा में 71.09 जबकि त्रिपुरा में 78.53 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। केंद्र शासित दमन और दीव में 65.34 जबकि दादर नगर हवली में 71.34 पऱतिशत वोट पड़े।

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर शाम छह बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों कि लिए हुए चुनाव में मतदान में शाम छह बजे तक कुल 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ। बरेली में 61.49 प्रतिशत, मुरादाबाद में 64.11, रामपुर में 60.00, सम्भल में 61.80, फिरोजाबाद में 58.80, मैनपुरी में 57.80, एटा में 59.90, बदायूं में 57.50, आंवला में 59.18, जबकि पीलीभीत में 64.60 प्रतिशत वोट पड़े। राज्य में पहले चरण में 61.87 जबकि दूसरे चरण में 63.18 प्रतिशत मतदान हुआ था।

दोपहर तीन बजे तक पीतलनगरी मुरादाबाद के साथ ही रामपुर व एटा में मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने उमड़ पड़े थे। शाम को पीलीभीत के मतदाताओं ने जोर पकड़ लिया। शाम पांच बजे तक कुल 56.71 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मुरादाबाद में 58.31, रामपुर में 56.97, सम्भल में 56.01, फिरोजाबाद में 54.92, मैनपुरी में 53.35, एटा में 58.35, बदायूं में 55.60, आंवला में 55.35, बरेली में 57.35 तथा पीलीभीत में 60.93 प्रतिशत मतदान हो गया था। 

दोपहर तीन बजे तक पीतलनगरी मुरादाबाद के साथ ही रामपुर व एटा में मतदाता मताधिकार का प्रयोग करने उमड़ पड़े थे। मुरादाबाद में 49.54, रामपुर में 49.12, सम्भल में 47.36, फिरोजाबाद में 46.58, मैनपुरी में 44.38, एटा में 49.55, बदायूं में 43.20, आंवला में 45.48, बरेली में 47.72 तथा पीलीभीत में 48.02 प्रतिशत मतदान हो गया था। सुबह दर्जनों जगह पर ईवीएम में खराबी तथा कई जगह पर हल्की झड़प के बाद भी मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ता ही गया।

दिन में एक बजे तक 35.49 प्रतिशत मतदान हो गया था। पहले दो घंटा यानी सात से नौ बजे के बीच कुल 10.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसके बाद नौ से 11 बजे तक 22.64 प्रतिशत मतदान हो गया था।  पहले दो घंटा यानी सात से नौ बजे के बीच कुल 10.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। तीसरे चरण में मतदान ने नौ बजे के बाद गति पकड़ी।

बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में 4 बजे तक 50.82 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के तहत बिहार की पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगड़िया में मंगलवार को अपराहन 4 बजे तक 50.82 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। खगड़िया लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित सिमरी बख्तियारपुर, अलौली एवं बेलदौर विधानसभा क्षेत्रों में 4 बजे मतदान समाप्त हो गया जबकि बाकी अन्य जगह शाम 6 बजे तक मतदान जारी रहा। अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोकसभा सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा एवं खगडिया में अपराह्न 4 बजे तक क्रमश: 48.50 प्रतिशत, 52.00 प्रतिशत, 53.00 प्रतिशत, 48.00 प्रतिशत एवं 53.00 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

21 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago