नयी दिल्ली। लोकसभा चुनाव का सातवां चरण आज पूरा हो गया। रविवार को मतदान समाप्त होते ही सभी न्यूज चैनल्स पर एक्जिट पोल्स दिखाये जाने लगे। इन एक्जिट पोल से जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनना तय माना जा रहा है। अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर जी न्यूज के महा एग्जिट पोल (MahaExitPoll ) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को 308 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपीए को 117 और अन्य को 117 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
टाइम्स नॉऊ-वीएमआर
एग्जिट पोल (EXIT POLL 2019 ) के रुझान में टाइम्स नॉऊ-वीएमआर (Times Now-VMR) ने बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान व्यक्त किया है। इसके मुताबिक छक्। को 306 सीट मिलेंगी. यूपीए को 132 और अन्य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बड़ी कामयाबी मिलेगी। राज्य की 80 सीटों में से 58 सीटों पर कमल खिलेगा। इसके मुताबिक गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
आज तक-एक्सिस माई इंडिया
इसके मुताबिक बीजेपी को 339-365 सीटें, यूपीए को 77-108 सीटें और अन्य को 69-95 सीटें मिलने का अनुमान है। राज्यों के लिहाज से यदि बात की जाए तो मध्य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिल सकती हैं। राजस्थान में बीजेपी को 23-25 जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया है।
रिपब्लिक भारत-सी वोटर
रिपब्लिक भारत-सी वोटर में एनडीए को 287, यूपीए को 128, महागठबंधन को 40 और अन्य को 87 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक/ जन की बात में एनडीए को 305 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है। इसी तरह इसमें कांग्रेस को 124 और अन्य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है।
ABP-नीलसन
इसके मुताबिक एनडीए को 267 सीटें और यूपीए को 127 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके मुताबिक अन्य को 148 सीटें मिलने का अनुमान है।
न्यूज 18- आईपीएसओएस
इसके मुताबिक एनडीए को 336, यूपीए को 82 और अन्य को 124 सीटें मिलने का अनुमान है।
2014 में कई चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया था कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा प्राप्त कर लेगी। उनकी यह बात सच भी साबित हुई। बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए के बारे में एबीपी न्यूज-नीलसन, सीएनएन आईबीएन- सीएसडीएस, इंडिया टुडे-सिसेरो, इंडिया टीवी-सी वोटर, न्यूज 24-चाणक्य, टाइम्स नाऊ-ओआरजी इंडिया ने क्रमशः 281, 270-282, 261-283, 289, 340 और 249 सीटों का अनुमान व्यक्त किया गया था। इसी तरह कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए के बारे में इन्हीं चैनलों/एजेंसियों ने क्रमशः 97, 92-102, 110-120, 101, 70 और 148 सीटों की घोषणा की थी। अन्य दलों के बारे में क्रमशः 165, 150-159, 150-162, 153, 133 और 146 सीटों का अनुमान व्यक्त किया गया था।
एनडीए
इन आंकड़ों का यदि विश्लेषण किया जाए तो पता चलता है कि सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि बीजेपी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि उससे पहले 1998 और 1999 के चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 182 सीटों का रहा था।
कांग्रेस
इसी तरह टाइम्स नाऊ-ओआरजी को छोड़कर लगभग सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि कांग्रेस को अपने दम पर 100 से भी कम सीटें मिलेंगी। केवल टाइम्स नाऊ-ओआरजी ने कहा था कि कांग्रेस को 100 से अधिक सीटें मिलेंगी। इन सभी सर्वे में ये बात भी खास थी कि बीजेपी को सबसे अधिक फायदा उत्तर प्रदेश से होगा। सभी सर्वे में ये कहा गया था कि यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी को 45 से अधिक सीटें मिलेंगी।
उस एग्जिट पोल में एक भविष्यवाणी और भी सच निकली थी कि राष्ट्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर क्षेत्रीय दलों में से ममता बनर्जी की टीएमसी और तमिलनाडु की तत्कालीन मुख्यमंत्री जयललिता की अन्नाडीएमके को ही 20 से अधिक सीटों पर कामयाबी मिलेगी। ये भविष्यवाणी भी सच साबित हुई।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…