Bharat

MahaExitPoll: NDA को 308, यूपीए को 117, अन्‍य को 117 सीटें

नयी दिल्‍ली। लोकसभा चुनाव का सातवां चरण आज पूरा हो गया। रविवार को मतदान समाप्त होते ही सभी न्यूज चैनल्स पर एक्जिट पोल्स दिखाये जाने लगे। इन एक्जिट पोल से जो रुझान आए हैं उनके मुताबिक 2019 में एक बार फिर से मोदी सरकार बनना तय माना जा रहा है। अभी तक जिन चैनलों ने 542 सीटों के रुझान पेश किए हैं, उनके आधार पर जी न्‍यूज के महा एग्जिट पोल (MahaExitPoll ) के मुताबिक बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को 308 सीटें मिलने का अनुमान है। यूपीए को 117 और अन्‍य को 117 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

टाइम्‍स नॉऊ-वीएमआर
एग्जिट पोल (EXIT POLL 2019 ) के रुझान में टाइम्‍स नॉऊ-वीएमआर (Times Now-VMR) ने बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इसके मुताबिक छक्। को 306 सीट मिलेंगी. यूपीए को 132 और अन्‍य को 104 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। इसके मुताबिक यूपी में बीजेपी को सपा-बसपा गठबंधन के बावजूद बड़ी कामयाबी मिलेगी। राज्‍य की 80 सीटों में से 58 सीटों पर कमल खिलेगा। इसके मुताबिक गठबंधन को 20 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है।

आज तक-एक्सिस माई इंडिया
इसके मुताबिक बीजेपी को 339-365 सीटें, यूपीए को 77-108 सीटें और अन्‍य को 69-95 सीटें मिलने का अनुमान है। राज्‍यों के लिहाज से यदि बात की जाए तो मध्‍य प्रदेश में बीजेपी को 26-28 सीटें और कांग्रेस को 1-3 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी 7-8, कांग्रेस 3-4 सीटें मिल सकती हैं। राजस्‍थान में बीजेपी को 23-25 जबकि कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया गया है।

रिपब्लिक भारत-सी वोटर
रिपब्लिक भारत-सी वोटर में एनडीए को 287, यूपीए को 128, महागठबंधन को 40 और अन्‍य को 87 सीटें मिलने का अनुमान है। रिपब्लिक/ जन की बात में एनडीए को 305 सीटें मिलने का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया है। इसी तरह इसमें कांग्रेस को 124 और अन्‍य को 113 सीटें मिलने का अनुमान है।

ABP-नीलसन
इसके मुताबिक एनडीए को 267 सीटें और यूपीए को 127 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके मुताबिक अन्‍य को 148 सीटें मिलने का अनुमान है।

न्‍यूज 18- आईपीएसओएस
इसके मुताबिक एनडीए को 336, यूपीए को 82 और अन्‍य को 124 सीटें मिलने का अनुमान है।

2014 एग्जिट पोल के नतीजे

2014 में कई चैनलों के एग्जिट पोल के नतीजों में बताया गया था कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत का आंकड़ा प्राप्‍त कर लेगी। उनकी यह बात सच भी साबित हुई। बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए के बारे में एबीपी न्‍यूज-नीलसन, सीएनएन आईबीएन- सीएसडीएस, इंडिया टुडे-सिसेरो, इंडिया टीवी-सी वोटर, न्‍यूज 24-चाणक्‍य, टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी इंडिया ने क्रमशः 281, 270-282, 261-283, 289, 340 और 249 सीटों का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था। इसी तरह कांग्रेस के नेतृत्‍व में यूपीए के बारे में इन्‍हीं चैनलों/एजेंसियों ने क्रमशः 97, 92-102, 110-120, 101, 70 और 148 सीटों की घोषणा की थी। अन्‍य दलों के बारे में क्रमशः 165, 150-159, 150-162, 153, 133 और 146 सीटों का अनुमान व्‍यक्‍त किया गया था।

एनडीए
इन आंकड़ों का यदि विश्‍लेषण किया जाए तो पता चलता है कि सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि बीजेपी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी। उल्‍लेखनीय है कि उससे पहले 1998 और 1999 के चुनाव में बीजेपी का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन 182 सीटों का रहा था।

कांग्रेस
इसी तरह टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी को छोड़कर लगभग सभी सर्वे में ये घोषणा की गई थी कि कांग्रेस को अपने दम पर 100 से भी कम सीटें मिलेंगी। केवल टाइम्‍स नाऊ-ओआरजी ने कहा था कि कांग्रेस को 100 से अधिक सीटें मिलेंगी। इन सभी सर्वे में ये बात भी खास थी कि बीजेपी को सबसे अधिक फायदा उत्‍तर प्रदेश से होगा। सभी सर्वे में ये कहा गया था कि यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी को 45 से अधिक सीटें मिलेंगी।

उस एग्जिट पोल में एक भविष्‍यवाणी और भी सच निकली थी कि राष्‍ट्रीय पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस को छोड़कर क्षेत्रीय दलों में से ममता बनर्जी की टीएमसी और तमिलनाडु की तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री जयललिता की अन्‍नाडीएमके को ही 20 से अधिक सीटों पर कामयाबी मिलेगी। ये भविष्‍यवाणी भी सच साबित हुई।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

7 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

8 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

13 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

1 day ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

1 day ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

1 day ago