Bharat

#Loksabhaelection2024 : अमित शाह ने बदायूं से जोड़ा भावनात्मक रिश्ता और निशाने पर रहे राहुल-अखिलेश

बदायूं @Bareillylive. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को बदायूं में अपने भाषण में लोगों को कई बार ‘बदायूं वालों’ कहकर संबोधित करते हुए यहां की जनता से भावनात्मक रिश्ता जोड़ने की कोशिश की। उनके निशाने पर राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों ही रहे।

भाजपा प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य के समर्थन में इस्लामियां इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में अमित शाह का पूरा भाषण हिंदुत्व पर फोकस रहा। जनता को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की याद दिलाते हुए कहा कि मंदिर बनने पर देशवासी खुश हो रहे हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा-हमने अखिलेश जी और डिंपल बहन को निमंत्रण दिया था। राहुल बाबा और प्रियंका को भी बुलाया था, लेकिन वे नहीं आए क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते हैं। कहा- आपको पता है कि उनका वोट बैंक कौन सा है लेकिन उनको डरना है तो डरें हम उस वोट बैंक से नहीं डरते।

उन्होंने कहा कि 10 साल तक सोनिया, मनमोहन की सरकार चली तब आलिया, मालिया और जमालिया आते थे और बम फेंककर चले जाते थे लेकिन मोदी सरकार में आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं।

अयोध्या समेत काशी, केदारनाथ और बद्रीनाथ को भी शामिल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी आस्था के केंद्रों को उर्जावान बनाने का काम किया है। जनता से सवाल किया, कि ये कांग्रेस, सपा, बसपा कर सकती है क्या ? ये भी पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं। बोले- खरगे कहते हैं कि राजस्थान और यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना देना। बोले- खरगे जी आप नहीं जानते कि बदायूं का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है।

मंच पर यह लोग रहे मौजूद

केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, प्रदेश सह-प्रभारी रमेश विधूड़ी, पूर्व मंत्री सुरेश राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा, साँसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, राज्यसभा साँसद मिथलेश कुमार, एमएलसी वागीश पाठक, सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक हरीश शाक्य, एमएलसी महाराज सिंह, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव, पूर्व मंत्री अजीत यादव, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, पूर्व विधायक कुशाग्र सागर, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल,पूर्व विधायक सिनोद शाक्य, पूर्व विधायक दयासिंधु शंखधार, डीके भारद्वाज, राजेश यादव, हरिओम पाराशरी, जेके सक्सेना आदि मौजूद रहे।

कोरोना टीके के बारे में कहा..

बदायूं। अमित शाह ने जनता से सवाल किया के आपको कोरोना का टीका लगा या नहीं, किसी का 25 पैसा भी लगा क्या। मोदी ने टीके लगवाकर जनता को सुरक्षित किया। अखिलेश के बारे में कहा कि जो कहते थे टीका नहीं लगवाएंगे, उन्होंने भी जब सबको लगवाते देखा तो वह भी डिंपल भाभी को लेकर रात में लगवा आए।

परिवारवाद पर प्रहार

सपा के परिवारवाद पर प्रहार करते हुए कहा कि सपा ने पांच यादव प्रत्याशी परिवार से दिए हैं। बदायूं वाले यादवों का नंबर कब आएगा ?

पहले कांवड़ यात्रा रुकती थी,अब गुंडे पलायन कर रहे हैं

प्रदेश सरकार के बारे में कहा कि पहले कांवड़ यात्रा रुकती थी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पलायन होता था लेकिन जब से योगी मुख्यमंत्री बने हैं तब से गुंडे यहां से पलायन कर रहे हैं। जब सपा की सरकार थी तो यहां कट्टे बनते थे। अब यहां तोप और गोले बन रहे हैं, जिनसे पाकिस्तान डरा हुआ है। अपने भाषण में गंगा एक्सप्रेस वे समेत सरकार की सभी योजनाओं से जनता को मिल रहे लाभ पर भी शाह का पूरा फोकस रहा।

हिंदुओं के आस्था केंद्रो का जिक्र

केंद्रीय गृह मंत्री ने अयोध्या समेत काशी, केदारनाथ और बद्रीनाथ को भी शामिल करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सभी आस्था के केंद्रों को उर्जावान बनाने का काम किया है। उन्होंने जनता से सवाल किया, कि ये कांग्रेस, सपा, बसपा कर सकती है क्या ?

बदायूं का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार

गृहमंत्री ने जनता से यह भी पूछा कि कश्मीर हमारा है या नहीं। गृहमंत्री बोले- खरगे कहते हैं कि राजस्थान और यूपी वालों को कश्मीर से क्या लेना देना। बोले- खरगे जी आप नहीं जानते कि बदायूं का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

5 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

6 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

6 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

7 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

8 hours ago

एक देश एक चुनाव पर उच्च स्तरीय कमिटी की सिफ़ारिशों के बाद यह होगी प्रक्रिया

Bareillylive : एक देश एक चुनाव पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में गठित…

8 hours ago