नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को लालकिले और आसपास हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस गुरुवार को तीसरे दिन भी एक्शन में है। लालकिले में हिंसा करने वालों की पहचान करने के साथ ही उनके खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके पहले दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने कई किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किए। ये किसान नेता अब बिना इजाजत देश के बाहर नहीं जा सकेंगे और इन सभी के पासपोर्ट जब्त किए जाएंगे।

हालांकि, पुलिस ने फिलहाल आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया है कि राजद्रोह के मुकदमे में किस-किस के नाम हैं और लुकआउट नोटिस किन-किन नेताओं के खिलाफ जारी हुए हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि जिन 20 किसान नेताओं के नाम लुकआउट नोटिस जारी हुआ है, उनके नाम बुधवार को दर्ज एफआईआर में शामिल 35 नेताओं में भी शामिल हैं।

इस बीच किसान नेता युद्धवीर सिंह ने हिंसा की घटनाओं पर माफी मांगते हुए कहा है,“गणतंत्र दिवस के दिन जो हुआ वह शर्मनाक है। मैं गाजीपुर बॉर्डर के पास था। जो उपद्रवी वहां घुसे उनमें हमारे लोग शामिल नहीं थे। फिर भी मैं शर्मिंदा हूं और 30 जनवरी को उपवास रखकर हम प्रायश्चित करेंगे।”

error: Content is protected !!