#mamtakulkarni #MahaKumbh2025 #Mahakumbh #Kumbh

किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से हटाई गईं ममता कुलकर्णी लक्ष्‍मी नारायण त्र‍िपाठी को भी आचार्य महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है। दोनों को अखाड़े से भी निष्कासित कर दिया गया है। ये कार्रवाई किन्नर अखाड़े के संस्थापक अजय दास ने की है। अजय दास ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अब नए सिरे से किन्नर अखाड़े का पुनर्गठन होगा। साथ ही जल्द ही नए आचार्य महामंडलेश्वर का ऐलान होगा।

किन्नर अखाड़ा की मर्यादा भंग करने के आरोप

ममता कुलकर्णी क़ो पिछले हफ्ते ही किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाया गया था,उन्हें महामंडलेश्वर के पद से हटा दिया गया है,साथ ही उन्हें महामंडलेश्वर बनाने वाली अखाड़ा प्रमुख आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी क़ो भी पदमुक्त कर दिया गया है,क्योंकि उन्होंने नियम विरुद्ध ममता कुलकर्णी क़ो महामंडलेश्वर बनाया था।

error: Content is protected !!