Bharat

वैश्य एकता परिषद का महाकुंभ : ओम बिरला ने कहा- जातियों के नाम पर अंतर करना देश के लिए ठीक नहीं

बदायूं/अलीगढ़। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के महाकुंभ अलीगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए भारत निर्माण के लिए एकता को और मजबूत करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जातियों के नाम पर अंतर करना देश के लिए ठीक नहीं है। हमारा लक्ष्य सभी का विकास और कल्याण होना चाहिए, तभी नए भारत का निर्माण होगा। 

रविवार देर शाम अलीगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद अब नए भारत के निर्माण में वैश्य समाज का एहम योगदान है। जब राजा युद्ध लड़ते थे तो धन की कमी होने पर वह वैश्य समाज से मदद लेते थे। अब नए भारत के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। हमको हर कोशिश करनी है कि कैसे देश को आगे ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कठिन दौर था लेकिन वैश्य समाज ने हमेशा सेवा और प्यार से काम किया। हमारे पूर्वजों का समर्पण का भाव रहा है। अब भी यही संस्कार है। इसलिए हमारा सब कुछ समाज के लिए है। आज भी देश के किसी भी हिस्से में चले जाएं तो हमारे पूर्वजों के विचार नजर आते हैं। उस समय जब सरकार शिक्षा के मंदिर नहीं खोल पाती तो वैश्य समाज ने स्कूल खोले। धर्मशाला बनवाई। अब भी यही काम चल रहा है।

कोरोना काल में हर देश परेशान था : ओम बिरला

ओम बिरला ने कहा कि कोरोना काल में हर देश परेशान था। डर था कि अगर यह बीमारी गांव पहुंची तो दिक्कतें होंगी। मौतों का सिलसिला हमको डरा रहा था। लेकिन, हमने विकासशील होते हुए पोरी दुनिया को दिखाया की नया भारत कैसा है। राह चलते लोगों को पानी पिलाया। खाना खिलाया। पूरी दुनिया को दिखाया की हम एकजुटता से लड़ते हैं। हमारे समाज ने देश को जोड़ने का काम किया है। कभी हमने देश को तोड़ने का काम नहीं किया। हर व्यक्ति कोशिश करता है कि वह पूरे समाज को आगे ले जाए।

देरी के लिए लोकसभा अध्‍यक्ष ने मांगी माफी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वैश्य समाज ने सामाजिक एकता के माध्यम से विकास पर जोर दिया है। कहा, देरी से आने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। तकनीकी खराबी के चलते यह देरी हुई। मंच पर आते ही उनका स्वागत किया गया। उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही समाज के लोगों से बातचीत की।

अधिवेशन में 40 हस्तियों को मरणोपरांत भामाशाह रत्न

अधिवेशन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली 40 हस्तियों को मरणोपरांत भामा शाह रत्न से नवाजा जाएगा। यह सम्मान इनके स्वजनों को दिया जाएगा। इनमें महान संगीतकार रवींद्र जैन, राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल, अभिनेता भारत भूषण, पूर्व मुख्यमंत्री सीबी गुप्ता, पूर्व विधायक केके नवमान शामिल हैं।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago