Bharat

वैश्य एकता परिषद का महाकुंभ : ओम बिरला ने कहा- जातियों के नाम पर अंतर करना देश के लिए ठीक नहीं

बदायूं/अलीगढ़। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के महाकुंभ अलीगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नए भारत निर्माण के लिए एकता को और मजबूत करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि जातियों के नाम पर अंतर करना देश के लिए ठीक नहीं है। हमारा लक्ष्य सभी का विकास और कल्याण होना चाहिए, तभी नए भारत का निर्माण होगा। 

रविवार देर शाम अलीगढ़ में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के बाद अब नए भारत के निर्माण में वैश्य समाज का एहम योगदान है। जब राजा युद्ध लड़ते थे तो धन की कमी होने पर वह वैश्य समाज से मदद लेते थे। अब नए भारत के निर्माण में सहयोग कर रहे हैं। हमको हर कोशिश करनी है कि कैसे देश को आगे ले जाया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कठिन दौर था लेकिन वैश्य समाज ने हमेशा सेवा और प्यार से काम किया। हमारे पूर्वजों का समर्पण का भाव रहा है। अब भी यही संस्कार है। इसलिए हमारा सब कुछ समाज के लिए है। आज भी देश के किसी भी हिस्से में चले जाएं तो हमारे पूर्वजों के विचार नजर आते हैं। उस समय जब सरकार शिक्षा के मंदिर नहीं खोल पाती तो वैश्य समाज ने स्कूल खोले। धर्मशाला बनवाई। अब भी यही काम चल रहा है।

कोरोना काल में हर देश परेशान था : ओम बिरला

ओम बिरला ने कहा कि कोरोना काल में हर देश परेशान था। डर था कि अगर यह बीमारी गांव पहुंची तो दिक्कतें होंगी। मौतों का सिलसिला हमको डरा रहा था। लेकिन, हमने विकासशील होते हुए पोरी दुनिया को दिखाया की नया भारत कैसा है। राह चलते लोगों को पानी पिलाया। खाना खिलाया। पूरी दुनिया को दिखाया की हम एकजुटता से लड़ते हैं। हमारे समाज ने देश को जोड़ने का काम किया है। कभी हमने देश को तोड़ने का काम नहीं किया। हर व्यक्ति कोशिश करता है कि वह पूरे समाज को आगे ले जाए।

देरी के लिए लोकसभा अध्‍यक्ष ने मांगी माफी

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वैश्य समाज ने सामाजिक एकता के माध्यम से विकास पर जोर दिया है। कहा, देरी से आने के लिए मैं क्षमा चाहता हूं। तकनीकी खराबी के चलते यह देरी हुई। मंच पर आते ही उनका स्वागत किया गया। उन्होंने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। साथ ही समाज के लोगों से बातचीत की।

अधिवेशन में 40 हस्तियों को मरणोपरांत भामाशाह रत्न

अधिवेशन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाली 40 हस्तियों को मरणोपरांत भामा शाह रत्न से नवाजा जाएगा। यह सम्मान इनके स्वजनों को दिया जाएगा। इनमें महान संगीतकार रवींद्र जैन, राम मंदिर आंदोलन के प्रणेता अशोक सिंघल, अभिनेता भारत भूषण, पूर्व मुख्यमंत्री सीबी गुप्ता, पूर्व विधायक केके नवमान शामिल हैं।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago