Bharat

दूसरों के दुःख को अपना मानकर जनकल्याण के लिए कार्य कर रहा है माहेश्वरी समाज : ओम बिड़ला

दिल्ली में हर्षोल्लास से मनाया गया माहेश्वरी वंशोत्पत्ति उत्सव

नयी दिल्ली (@ BareillyLive.in) सेवा और कल्याण के मार्ग पर भगवान महेश हमारे लिए सशक्त प्रेरणा है। उन्होंने स्वयं विष धारण किया ताकि विश्व का कल्याण हो सके। उनके दिखाए आदर्शों पर चलते हुए माहेश्वरी समाज दूसरों के दुःख -परेशानियों को अपना मानकर जनकल्याण के लिए कार्य कर रहा है। यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम कृष्ण बिड़ला ने 26 मई को दिल्ली के शाह आडिटोरियम में माहेश्वरी वंशोत्पत्ति उत्सव को सम्बोधित करते हुए कही। आयोजन दिल्ली प्रदेश माहेश्वरी संगठन द्वारा के तत्वावधान में किया गया था। लोकसभा अध्यक्ष ओमकृष्ण बिड़ला समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सेवा और समर्पण के यही संस्कार माहेश्वरी समाज को विशेष सम्मान दिलाते हैं। इतिहास के प्रत्येक कालखंड में माहेश्वरी समाज ने देश के उत्थान के लिए तन-मन-धन से सहयोग किया है। बदलते हुए परिपेक्ष्य में आवश्यकता है कि वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को देखते हुए समाज अपने कार्यों में बदलाव लाए। हम युवाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनने में उनका मार्गदर्शन करें।

विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि माहेश्वरी समाज अपनी धार्मिकता, अध्यात्म और संस्कारों के साथ विश्व में जहां भी गया अपनी विशेष पहचान बनाई है। जनसंख्या काम होने पर भी आज राजनीति में माहेश्वरी समाज की विशेष पहचान है। कहा कि प्रदेश की नई कार्यकारिणी ने कम समय में एक विशाल समारोह का आयोजन किया है जैसा पहले कभी नहीं हुआ। इसके लिए अध्यक्ष बागड़ी जी और मंत्री मनीष भंसाली बधाई के पात्र हैं।

निर्बल वर्ग के सशक्तिकरण पर कार्य करेगा माहेश्वरी समाज

समारोह में दिल्ली प्रादेशिक महिला संगठन द्वारा समाज के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई जिसे सभी दर्शकों के सराहा। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश बागड़ी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्रदेश मंत्री मनीष भंसाली ने कहा कि प्रदेश संगठन आनेवाले समय में समाज के निर्बल वर्ग के सशक्तिकरण, निर्बल वर्ग के छात्रों की शिक्षा सहायता, करियर गाईडेंस, युवाओं के स्वावलंबन और सामाजिक एकता आदि विषयों पर प्रमुखता से कार्य करेगा।

समारोह में विशिष्ठ अतिथियों में दिल्ली के प्रसिद्ध उद्योगपति श्री अनिल भूतड़ा (चारभुजा), बीकानेर राजस्थान के श्री जुगल राठी जी, डॉ एस एन चांडक, श्री रतन लाल डागा, श्री परमानंद मालानी, श्री राधाकृष्ण करनानी एवं सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री हरिओम जी गांधी (प्च्ै)सीनियर कमान्डेंट सीआईएसएफ आदि भी उपस्थित रहे और समाज को अपना मागदर्शन दिया।

समारोह में माहेश्वरी महासभा के कार्यसमिति सदस्य महेश चंद रेंदड और नन्द किशोर जी करवा भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर समाज के 10 वीं, 12वीं के विद्यार्थियों और स्पोर्ट्स में जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले युवाओं को भी सम्मान किया गया।

समारोह का संयोजन जुगल मूंदड़ा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर दिल्ली से महासभा के कार्यकारी मंडल सदस्य, फरीदाबाद के अध्यक्ष रामकुमार राठी एवं सचिव महेश गट्टानी, बुलंदशहर से भाजपा के मीडिया प्रभारी संजय माहेश्वरी, भाजपा के दिल्ली के स्क्रीनिंग कमेटी के पूर्व सदस्य विवेक काबरा, दिल्ली प्रदेश के सभी आठ जिला सभा के पदाधिकारी एवं सदस्य भी उपस्थित रहे।

इनका रहा विशेष सहयोग

कार्यक्रम में महिला संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्यामा भंगड़िया, सचिव लक्ष्मी बाहेती, प्रदेश अर्थमंत्री विमल मूंदड़ा, संगठनमंत्री आनन्द बियानी, उपाध्यक्ष घनश्याम बाहेती, आनंद जाजू, प्रचार मंत्री श्मनोज काबरा, संयुक्त मंत्री नीरेश माहेश्वरी एवं जिला के पदाधिकारी विशेषकर राकेश मालपानी, अशोक लाहोटी, घनश्याम सोनी, बृज रतन मूंदड़ा, अशोक सोमानी, अनिल गगरानी, सुरेन्द्र प्रकाश माहेश्वरी, विशाल मोहता, मुकेश बजाज, अनिल तापड़िया, गजानंद बजाज, अंशुल चांडक, शैलेश माहेश्वरी, सुरेन्द्र सारदा, लक्ष्मी नारायण सोमानी, जयप्रकाश लखोटिया, कमल किशोर मालपानी, सुरेश रेंदड, हेमंत चांडक, भीकम राठी, मनीष बागड़ी, मनीष मूंदड़ा, योगेश जाजू का विशेष सहयोग रहा।

Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago