नयी दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने देशवासियों से परस्पर सहिष्णुता कायम रखने की अपील करते हुए आज कहा कि विविधता, सहिष्णुता और बहुलता भारत के मूल्यों में शुमार हैं और इन्हें मिटने नहीं दिया जा सकता। श्री मुखर्जी ने यहां एक पुस्तक लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि विविधता, सहिष्णुता और बहुलता भारत के महत्वपूर्ण मूल्य हैं और इनका सदैव ध्यान रखा जाना चाहिए।
दादरी हत्याकांड और गौहत्या को लेकर हो रही राजनीति और सांप्रदायिकरण के बीच राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कहा कि हम अपने देश के संस्कार खत्म नहीं होने दे सकते। विविधता, सहिष्णुता और बहुलता हमारे देश के मूल्य हैं और इन्हें हमेंशा ध्यान में रखा जाना चाहिए। हमें उन्हें फिसलने नहीं होने दे सकते।
उन्होंने कहा कि, हम सबको मिल जुलकर रहना होगा और सांस्कृतिक विविधता को ध्यान में रखना होगा।’ राष्ट्रपति का यह बयान तब आया है जब दादरी से पटना तक पूरे देश में गौहत्या और इसके सांप्रदायिकरण को लेकर बयानों का दौर चल रहा है।
इस बीच गृह सचिव ने इस मामले पर रिपोर्ट पीएमओ को सौंपी है। इसमें दादरी मामले को लेकर यूपी सरकार की ओर से भेजी गई रिपोर्ट का भी जिक्र किया गया है। इस रिपोर्ट में बिसहाड़ा गांव के ताजा हालात के बारे में भी जानकारी दी गई है। गौर हो कि बिसहाडा में गौमांस खाने की अफवाह पर एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी ।