जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही आतंकियों हमले को लेकर मंगलवार को भारतीय सेना ने प्रेस कांफ्रेंस की।भारतीय सेना ने इस कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया है, सेना ने तीस सेकंड का वीडियो जारी किया है।जिसमें भारत की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है।30 सेकंड में 10 धमाके, नौशेरा सेना द्वारा जारी तीस सेकंड के वीडियो में एक-एक कर कुल 10 धमाके हुए हैं। पहाड़ियों के बीच बने इन बंकरों पर गोले दाग कर नष्ट किया गया।
सेना के मेजर जनरल अशोक नरूला ने कहा कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों की मदद करती है, और सीमा पार भेजती है।उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सेना हमेशा शांति चाहती है।मेजर नरूला ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ही हमारे देश में आतंकियों को भेजती है, वह लगातार भारतीय गांवों और ग्रामीणों को निशाना बनाती है।जब पाकिस्तान की सेना हम पर हमला करती है, तभी हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं।
कर्नल वीएन थापर ने कहा कि ये कार्रवाई काफी पहले हो जाने चाहिए थे, पाकिस्तान लगातार हमें ऐसा करने को उकसा रहा है। भारतीय सेना ने आक्रामक रुख अपना कर बिल्कुल सही किया।कर्नल थापर बोले कि जब तक पाकिस्तान को ये बात समझ नहीं आती है, तब तक भारत को ऐसा ही करना चाहिए। भारत को प्रो-एक्टिव होकर एक्शन लेना पड़ेगा।कर्नल थापर ने कहा कि भारतीय सेना को पाकिस्तान की हर कार्रवाई का जवाब देना आता है। ये कार्रवाई भारत की ओर से एक छोटा-सा मैसेज है।
आपको बता दें कि पिछले वर्ष 18 सितंबर को हुए उरी हमले के जवाब में 28-29 सितंबर को भारतीय सेना के वीर जवानों के द्वारा पाकिस्तान में घुस कर की गई सर्जिकल स्ट्राइक थी। सेना ने पाकिस्तान की धरती में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।
इस सर्जिकल स्ट्राइक में 19 पैरा कमांडोज का महत्वपूर्ण योगदान रहा था, जारी किये गये दस्तावेजों में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान की सभी एक्टविटी का ब्यौरा है। इन 19 पैरा कमांडोज में पैरा रेजिमेंट के 4th एवं 9th बटालियन के एक कर्नल, दो कैप्टन, पांच मेजर, एक सूबेदार, दो नायब सूबेदार, तीन हलवदार, एक लांसनायक और चार पैराटूपर्स ने मिलकर इस मिशन को अंजाम दिया था।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…