कुमाऊं में बड़ा सड़क हादसा, मैक्स खाई में गिरी,13 बारातियों की मौतकुमाऊं में बड़ा सड़क हादसा, मैक्स खाई में गिरी,13 बारातियों की मौत

देहरादून/चम्पावत : उत्तराखण्ड के कुमाऊं में मंगलवार को तड़के हुई एक बड़ी मार्ग दुर्घटना में 14 बारातियों की मौत हो गई। हादसा चम्पावत- टनकपुर हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडी मीनार रोड पर मैक्स के करीब 300 मीटर गहरी खाई में  गिरने से हुआ। मैक्स में 16 लोग सवार थे। घायलों में चालक की हालत ज्यादा गम्भीर बताई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकाश्रितों और घायलों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

चम्पावत जिला मुख्यालय से 65 किमी दूर डांडा क्षेत्र में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के बेटे मनोज सिंह की बारात आई हुई थी। मंगलवार को लड़के करीब सवा 3 बजे बारात लौट रही थी। टनकपुर-चम्पावत हाईवे से जुड़ी सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर बारात का मैक्स वाहन खाई में गिर गया परिणामस्वरूप मैक्स में सवार 16 में से 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई। 14 शवों को खाई से बाहर निकालकर सभी की शिनाख्त कर ली गई है। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल चालक व एक अन्य व्यक्ति को जिला अस्पताल लाया गया है। चालक की हालत ज्यादा गम्भीर है।

क्षमता से ज्यादा सवारी होना माना जा रहा दुर्घटना का कारण

अब तक मिली जानकारी के अनुसार वाहन में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में हुई शादी में शामिल होकर लौट रहे थे। मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है पर  क्षमता से अधिक सवारी होने को दुर्घटना की वजह माना जा रहा है.

मृतकों की सूची

लक्ष्मण सिंह (61) पुत्र ध्यान सिंह, केदार सिंह (62) पुत्र दान सिंह, ईश्वर सिंह (40)पुत्र फतेह सिंह, उमेद सिंह (48) पुत्र गणेश सिंह, हयात सिंह (37) पुत्र दिवान सिंह, पुष्पा देवी (50) पत्नी शेर सिंह (सभी ककनई गांव) पुनी देवी (55) पत्नी नारायण सिंह, भगवती देवी (45) पत्नी होशियार सिंह (दोनों हल्द्वानी), बसंती देवी (35) (चम्पावत), श्याम लाल 50 पुत्र दनी राम और विजय लाल (48) पुत्र ईश्वरी राम (दोनों डांडा) के नाम शामिल हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक, आर्थिक सहायता की घोषणा

उत्तराखण्ड के चम्पावत में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारीजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2-2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

-नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

error: Content is protected !!