सारधा चिटफंड घोटाले के इस मामले में मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी नैतिक जीत बताया है।
नई दिल्ली। सारधा चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को लेकर सीबीआई से टकराव ले रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपनी नैतिक और मनोवैज्ञानिक जीत बताया। साथ ही कहा- हमने कभी भी राजीव कुमार से पूछताछ करने से इन्कार नहीं किया।
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सारधा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने को कहा है। हालांकि शीर्ष अदालत ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कभी भी राजीव कुमार से पूछताछ करने से मना नहीं किया। हमें इस बात पर आपत्ति थी की सीबीआई राज्य प्रशासन को सूचना दिए बिना पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी। सीबीआई बिन नोटिस के कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पहुंच गई थी।
ममता बनर्जी ने कहा, ‘तथ्य देखने के बाद ही कुछ बोलूंगी। नैतिक रूप से यह हमारी जीत है।’ उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला नैतिक जीत है, बंगाल की जीत है, हमारी और आपकी जीत है।’ धरना जारी रखने के फैसले पर उन्होंने कहा कि वह अपने नेताओं से बात करके इस पर फैसला लेंगी। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह जल्दबाजी में कोई जवाब नहीं देंगी।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा सुप्रीम कोर्ट का आदेश सही है। इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है। ये देश के सुरक्षाबलों और आम जनता की जीत है। आज देश के हर तबके को तंग किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने का काम किया है।
ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि केंद्र की एजेंसियों को बिना राज्य सरकार से बातचीत या सुझाव लिये सीधे राज्य में नहीं आना चाहिए। राजीव कुमार ने पहले ही पांच पत्र लिखकर कहा था कि किसी म्युचुअल जगह पर पूछताछ करो। गौरतलब है कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शिलांग में सीबीआई के समक्ष पेश होंगे।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…