ममता बनर्जी ने कहा- हमने कभी भी राजीव कुमार से पूछताछ करने से इन्कार नहीं किया

सारधा चिटफंड घोटाले के इस मामले में मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी नैतिक जीत बताया है।  

नई दिल्ली। सारधा चिटफंड घोटाले में कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को लेकर सीबीआई से टकराव ले रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को अपनी नैतिक और मनोवैज्ञानिक जीत बताया। साथ ही कहा- हमने कभी भी राजीव कुमार से पूछताछ करने से इन्कार नहीं किया।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सारधा चिटफंड घोटाले में पूछताछ के लिए सीबीआई के सामने पेश होने को कहा है। हालांकि शीर्ष अदालत ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि हमने कभी भी राजीव कुमार से पूछताछ करने से मना नहीं किया। हमें इस बात पर आपत्ति थी की सीबीआई राज्य प्रशासन को सूचना दिए बिना पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी। सीबीआई बिन नोटिस के कोलकाता पुलिस आयुक्त के घर पहुंच गई थी।

यह हमारी नैतिक जीतः ममता

ममता बनर्जी ने कहा, ‘तथ्य देखने के बाद ही कुछ बोलूंगी। नैतिक रूप से यह हमारी जीत है।’ उन्होंने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट का फैसला नैतिक जीत है, बंगाल की जीत है, हमारी और आपकी जीत है।’  धरना जारी रखने के फैसले पर उन्होंने कहा कि वह अपने नेताओं से बात करके इस पर फैसला लेंगी। ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि वह जल्दबाजी में कोई जवाब नहीं देंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा सुप्रीम कोर्ट का आदेश सही है। इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है। ये देश के सुरक्षाबलों और आम जनता की जीत है। आज देश के हर तबके को तंग किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर रोक लगाने का काम किया है।

राजीव कुमार ने लिखे थे पांच पत्रः सीएम

ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि केंद्र की एजेंसियों को बिना राज्य सरकार से बातचीत या सुझाव लिये सीधे राज्य में नहीं आना चाहिए। राजीव कुमार ने पहले ही पांच पत्र लिखकर कहा था कि किसी म्युचुअल जगह पर पूछताछ करो। गौरतलब है कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शिलांग में सीबीआई के समक्ष पेश होंगे।

gajendra tripathi

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

4 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

18 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

18 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

18 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

20 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

20 hours ago