मणिपुर Election : पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में 80% मतदान

इंफाल। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह 7 बजे शुरू हुआ और अपराह्न 3 बजे खत्म हो गया। यहां चुनाव दो चरण में हो रहे हैं। आज पहले चरण में 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ। इसके लिये इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर और पहाड़ी जिलों चूड़ाचंदपुर एवं कांगपोकपी में फैले इन इलाकों में 1,643 मतदान केंद्र पर मतदान हुआ। 168 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद हो गया।

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के ओएसडी करम बोनो सिंह ने कहा, ‘पिछले दो चुनाव में यह करीब 80 प्रतिशत था। इस बार यह बढ़ने की उम्मीद है। हम अंतिम आंकड़े का इंतजार कर रहे हैं जो हमें शाम साढ़े पांच बजे के बाद मिलेगा।’ कुल मिलाकर इस चरण में 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। प्रमुख उम्मीदवारों में विधानसभाध्यक्ष टी लोकेश्वर सिंह, मंत्री आई हेमचंद्र सिंह, गोविंददास कांथोउजम, के रतनकुमार सिंह और टी एम वाईफेई, मणिपुर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष टी एन हाओकिप, पूर्व मंत्रियों पी टोनसिंग और वाई ई सिंह तथा भाजपा नेता टी सी सिंह शामिल हैं।

मतदान कुलमिलाकर शांतिपूर्ण रहा, पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरजेए) के संयोजक ई लेईचोमबोम ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी कि सिनम लेईकाई में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर हमला किया। वह लेईचोमबाम ने संवाददाताओं को कहा, ‘दो व्यक्तियों ने सिनम लेईकाई में मेरी कार पर पथराव किया जब मैं वहां पूर्वाह्न 11 बजे जा रहा था।’

सिनम लेईकाई थांगमेईबंद विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है जहां आज मतदान हुआ। वहां पर हार्वर्ड से स्नातक लेईचोमबोम चुनाव लड़ रहे हैं। वह विश्व बैंक के पूर्व फेलो रहे हैं और वह यूएनडीपी में भी काम कर चुके हैं। इंफाल पुलिस थाने के प्रभारी ने पुष्टि की कि शिकायत दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि लेईचोबोम को हमले में कोई चोट नहीं आयी है।

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विवेक कुमार देवनगन ने पीटीआई से कहा, ‘उन्होंने एक पुलिस शिकायत दर्ज करायी और उन्होंने हमें भी एक शिकायत दी है।’पीआरजेए संस्थापक एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला ने भी अपना वोट खुरई विधानसभा क्षेत्र स्थित एक बूथ पर डाला।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago