नयी दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने पीएम के लिए बेहद गंदे शब्दों का प्रयोग किया हैं।मनीष तिवारी के आधिकारिक ट्विटर पेज से किए गए ट्वीट में इतने गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है कि हम उसे अपनी खबर में इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। कांग्रेस नेता का यह ट्वीट उस वक्त आया जब पीएम मोदी गुजरात में सरदार सरोवर बांध का लोकापर्ण कर रहे थे। गौर करने वाली बात यह है कि आज (17 सितंबर) को ही पीएम मोदी को जन्मदिन भी है।एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बधाई संदेश दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता ने उनके लिए अपशब्द कहे हैं।

पीएम को गाली दिग्विजय सिंह  भी दे चुके हैं
कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई तो दी लेकिन साथ ही तंज भी कसा है।
इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए गालीगलौज वाली फोटो ट्वीट की थी।कांग्रेस नेता ने एक फोटो पोस्‍ट की जिसमें पीएम मोदी की तस्‍वीर लगी है। इसके आगे मजाक उड़ाते हुए दो उपलब्धियों के बारे में लिखा है।इन उपलब्धियों में ही दो बार गालियों का जिक्र किया गया है।साथ ही मोदी समर्थकों के लिए ‘भक्‍त’ शब्‍द का इस्‍तेमाल किया गया है।बीजेपी समर्थकों का सोशल मीडिया पर ‘भक्‍त’ कहकर मजाक उड़ाया जाता है।

error: Content is protected !!