चर्चा नहीं कार्रवाई से होगा कश्मीर मुद्दे का समाधान : मनोहर पर्रिकर

फोटो साभार: दूरदर्शन (twitter a/c)

नई दिल्ली । पूर्व रक्षामंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का हल ‘चर्चा कम कार्रवाई अधिक’ है। कश्मीर मुद्दे पर वह बेहद दबाव महसूस कर रहे थे जिस वजह से रक्षामंत्री का पद छोड़कर फिर से गोवा का मुख्यमंत्री बनने का फैसला किया।

गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद शुक्रवार को दूरदर्शन न्यूज पर प्रसारित अपने पहले इंटरव्यू में मनोहर पर्रिकर ने भावुक होकर बताया कि उनके रक्षामंत्री पद को छोड़ने का एक मुख्य कारण कश्मीर जैसा भी एक मुद्दा है जिसके चलते उन्होंने फिर से गोवा लौटना ठीक समझा। उन्होंने कहा कि ‘कश्मीर मुद्दे को सुलझाना एक आसान काम नहीं था और इसके लिए एक दीर्घकालिक नीति की जरूरत है। कश्मीर एक ऐसा मुद्दा है, जो किसी चर्चा से नहीं बल्कि कार्रवाई से ही हल होगा’।

रक्षा मंत्री रहने के दौरान पर्रिकर कश्मीर में सख्ती बरतने के हिमायती रहे। उनके कार्यकाल में ही सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया था। पर्रिकर ने कहा, केंद्र में कश्मीर और यहां वहां की तमाम समस्याएं हैं। दिल्ली में एक समस्या नहीं होती। बहुत दबाव होता है। पर्रिकर के इस बयान के बाद सवाल उठने लगा है कि आखिरकार कश्मीर मुद्दे को लेकर उनपर किस तरह का दबाव था जिससे उन्होंने रक्षा मंत्री का पद छोड़ने का फैसला किया?

पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा, कश्मीर जैसे मुद्दों पर ‘चर्चा कम और कार्रवाई अधिक’ की नीति की जरूरत है, क्योंकि जब आप चर्चा करने के लिए बैठते हैं तो मुद्दे जटिल हो जाते हैं। पर्रिकर ने कहा, पाकिस्तान खुद को भले ही कैसा भी दिखाए, लेकिन उसे समझना चाहिए कि यदि भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू की है तो उसके पास मुकाबला करने की ताकत नहीं है। कुलभूषण जाधव के मामले में पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान एक खतरनाक खेल खेल रहा है। जाधव को जासूसी के आरोप में पाकिस्तान ने मौत की सजा सुनाई है।

पर्रिकर ने कहा, हम शांतिप्रिय देश हैं।  हम उकसावा नहीं चाहते, इसलिए उन्हें जाधव को वापस भेज देना चाहिए।  उन्होंने कहा, पहले उन्होंने जाधव का अपहरण किया।  वह पाकिस्तान में नहीं थे। वह ईरान में थे।  ईरान ने कहा है कि तालिबान ने उनका अपहरण किया और वह उन्हें पाकिस्तान ले गया।  पाकिस्तान की कुछ न कुछ करने की आदत है।  पर्रिकर ने कहा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उचित जवाब दिया है कि यदि जाधव को पाकिस्तान फांसी पर लटकाता है तो भारत चुप नहीं बैठेगा।

 

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago