नई दिल्ली। रेलवे प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर रद्द की गई ट्रेनों का संचालन फिर शुरू कर दिया है। हरिद्वार कुंभ को देखते हुए यह फैसला किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि लखनऊ-प्रयागराज जनता एक्सप्रेस रोजाना चलेगी। प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन की भी मंजूरी दे दी गई है।
इस बार कई ट्रेनें लखनऊ से होते हुए ऋषिकेश तक जाएंगी। ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों को हरिद्वार के आगे सड़क मार्ग से नहीं जाना पड़ेगा।
परिचालन अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन 04209 प्रयागराज से रोजाना दोहपर 3:30 बजे चलेगी जो कुंडा, ऊंचाहार, रायबरेली, बछरावां और निगोहां होते हुए लखनऊ शाम 7:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04210 लखनऊ से सुबह 7:30 बजे रवाना होकर दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
ट्रेन 04230 ऋषिकेश से 11 जनवरी से हर सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को दोपहर 3:20 बजे रवाना होकर रात 1:35 बजे लखनऊ होते हुए सुबह 7:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04229 प्रयागराज से सप्ताह में तीन दिन हर रविवार, मंगलवार व गुरुवार को रात 11:35 बजे रवाना होकर प्रतापगढ़, अमेठी व रायबरेली के रास्ते सुबह पांच बजे लखनऊ पहुंचेगी। यहां से ट्रेन बरेली, मुरादाबाद, हरिद्वार के रास्ते मोतीचूर व रायबाला होकर दोपहर 2:35 बजे ऋषिकेश पहुंचेगी। उधर, वाराणसी से लखनऊ होकर देहरादून जाने वाली दून एक्सप्रेस ट्रेन भी 10 जनवरी से शुरू हो गई। यह ट्रेन वाराणसी से सुबह 8:25 बजे चलकर शाम 4:25 बजे लखनऊ होते हुए दूसरे दिन सुबह 6:30 बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में 04266 यह ट्रेन 11 जनवरी से देहरादून से रोजाना शाम 6:15 बजे चलकर सुबह 7:50 बजे लखनऊ होते हुए दोपहर 3:40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।
पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण 11 और 13 जनवरी को दरभंगा-अमृतसर ट्रेन का संचालन निरस्त रहेगा। वहीं, अमृतसर-जयनगर बदले मार्ग से चलेगी। दरभंगा से 11 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 05211 दरभंगा-अमृतसर व अमृतसर से 13 जनवरी को चलने वाली संख्या 05212 अमृतसर-दरभंगा ट्रेन निरस्त रहेगी। अमृतसर से 11 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 04650 अमृतसर-जयनगर ट्रेन निर्धारित मार्ग अमृतसर-जन्डियाला-व्यास के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-व्यास के रास्ते चलाई जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…