नई दिल्ली। पीलीधातु (सोना) की उड़ान ने शुक्रवार को बाजार को चकाचौंध कर दिया। सोना 305 रुपये की ऊंची उछाल के साथ 32,690 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली।
सोने की ही तरह चांदी की कीमतों में भी उछाल आया। यह चमकीली धातु 204 रुपये के उछाल के साथ 38,450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई। चांदी की कीमतों में उछाल की वजह औद्योगिक इकायों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही। कारोबारियों का कहना है कि स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से लिवाली बढ़ने से भाव में तेजी आई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 305 रुपये के उछाल के साथ क्रमश: 32,690 और 32,530 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन मार्केट गुड फ्राइडे के कारण बंद रहा। वहीं गिन्नी के भाव 100 रुपये के उछाल के साथ 26,400 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए। तैयार चांदी का भाव भी 204 रुपये के उछाल के साथ 38,450 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधारित डिलीवरी 95 रुपये के उछाल के साथ 37,230 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…