मुंबई/बरेली। पति-पत्नी के बीच विवाद आम बात है और फिर सुलह भी हो जाती है। मामला ज्यादा बिगड़ने पर प्रायः पत्नी द्वारा मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात सामने आती है। लेकिन, इस मामले में युवक ने अपनी पत्नी के खिलाफ अवैध संबंध, ब्लैकमेल करने आदि का आरोप लगाते हुए मुंबई की अदालत में मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत ने तथ्यों और सबूतों के परखने के बाद बनारस निवासी युवती और उसके मायके वालों को समन जारी किया है।

वाद के अनुसार, नवी मुंबई के निवासी अभिलाष सिन्हा का विवाह जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली युवती के साथ हुआ था। नौकरी के बहाने वह हमेशा वाराणसी में ही रहती थी। बाद में परिचितों, दोस्तों और रिश्तेदारों ने अभिषेक को उसके और उसके परिवार की असलियत बताई। अभिषेक को उनसे संबंधित आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। आरोप है कि इस बारे में पूछे जाने पर पत्नी ने अभिलाष और उसके परिवार के खिलाफ धारा 498 ए, 377 और अन्य संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज करा दिया। साथ ही दहेज कानून आदि में परिवार को फंसा कर 35 लाख रुपये और वाराणसी में एक फ्लैट की मांग की।

नवंबर 2019 में वाराणसी में मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद मामला मध्यस्थता के लिए भेजा गया। अभिषेक का कहना है कि पत्नी के खिलाफ तमाम सबूत होने के बावजूद उसने गर्भवती होने की वजह से उसे स्वीकार कर लिया। बाद में उसने बच्ची को जन्म दिया, वापस मुंबई आई और बेटी के साथ कुछ दिन खुशी से बिताए।

आरोप है कि वाराणसी वापस जाने के बाद उसने फिर से रुपयों की मांग करना शुरू कर दिया, तलाक का केस भी दायर किया और शर्त जानने के बावजूद पुनः एक करोड़ रुपये की मांग की। अभिलाष का कहना है कि पत्नी के व्यवहार और झूठे केस के दबाव के कारण उसका  सारा कारोबार बर्बाद हो गया तथा वह चिंता और तनाव की वजह से बीमार हो गया।

परेशान अभिलाष ने नवी मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज करने की कोशिश की लेकिन मामला दर्ज नहीं हो सका। इस पर उसने मुंबई की अदालत में वाद दायर किया। अदालत ने पत्नी और ससुराल वालों के खिलाफ पेश किए गए साक्ष्यों को परखने के बाद मामले को संज्ञान लेकर 25 जनवरी 2021 को मामला दर्ज कर लिया। अदालत ने युवती और उसके परिवार वालों को समन जारी किया है।

पति का आरोप : मैं मुंबई में रहता हूं और मेरा कारोबार भी मुंबई में ही है। पत्नी हमेशा वाराणसी में रहने का दबाव बनाते हुए झगड़ा करती थी। वह नौकरी का बहाना बनाकर अक्सर अपने मायके चली जाती थी। इस बार गई तो सोचा गुस्सा शांत होने के बाद लौट आएगी लेकिन वाराणसी में उसके आपत्तिजनक व्यवहार के बारे में जानकारी मिली। इस बारे में पूछने पर उसने मुझ पर केस दर्ज करा दिया।

पत्नी का आरोप : पति हमेशा मुझ पर शक करते थे। मेरी नौकरी वाराणसी में है, इसलिए वहां जाना पड़ता है। आपत्तिजनक और अश्लील मैसेज, वाट्सऐप चैट, फोटो और अवैध संबंधों के बारे में जो कुछ भी कहा जा रहा है, उसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

error: Content is protected !!