बेंगलुरु। कर्नाटक विधान परिषद में मंगलवार को सारी मर्यादाएं तार-तार हो गईं। कांग्रेस सभापति का विरोध कर रही थी और हंगामा इतना बढ़ गया कि कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने उप सभापति को कुर्सी से खींचकर हटा दिया। इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के विधायकों में हाथापाई भी हुई।

कर्नाटक विधान परिषद में आज (मंगलवार) एक दिन का विशेष सत्र शुरू बुलाया गया था, लेकिन सत्र शुरू होने से पहले ही भाजपा और कांग्रेस के सदस्यों के बीच जबरदस्त धक्का मुक्की हो गई। भाजपा ने विधान परिषद के सभापति प्रताप चंद्र शेट्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए राज्यपाल के निर्देश पर सत्र बुलाया था। विधान परिषद में भाजपा के पास संख्या बल कम है। ऐसे में उसने जेडीएस के साथ मिलकर कांग्रेस के सभापति को हटाने का प्लान तैयार किया था।

परिषद के अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना था, इसीलिए सत्र शुरू होने से पहले भाजपा और जेडीएस ने मांग रखी कि सभापति की कुर्सी पर मौजूदा सभापति नहीं बैठेंगे और उनकी जगह उप सभापित व जेडीएस के विधान परिषद सजस्य  भौजे गौड़ा को कुर्सी पर बैठने को कहा गया। इससे कांग्रेस के सदस्य नाराज हो गए और भारी हंगामे के बीच जबरन उप सभापति को कुर्सी से खींचकर हटा दिया।

error: Content is protected !!