Bharat

महागठबंधन की रैली में मायावती ने कहा- मुलायम पिछड़े वर्ग का असली और जन्मजात नेता

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का क्रिश्चियन कॉलेज ग्राउंड शुक्रवार को भारतीय राजनीति के ऐतिहासिक क्षणों का गवाह बना। दो दशक से भी अधिक लंबे समय के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक मंच पर नजर आए। लखनऊ में 2 जून 1995 को हुए कुख्यात गेस्ट हाउस कांड के साथ तल्ख हुए रिश्तों को भुलाते हुए सपा-बसपा ने हाल ही में लोकसभा चुनाव के लिए महागठबंधन किया है। हालांकि इस रैली में भी मायावती गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करना नहीं भूलीं। उन्होंने बार-बार मुलायम सिंह यादव को जिताने की अपील की और उन्हें पिछड़े वर्ग का असली और जन्मजात नेता बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए लोगों से कहा कि वे पिछड़ों के नकली नेता से सावधान रहें और धोखा न खाएं। 

रैली में उमड़ी भारी भीड़ को देखकर उत्साहित मायावती ने कहा कि आपके जोश को देखकर ऐसा लग रहा है कि आप सपा संरक्षक को रिकॉर्डतोड़ वोटों से जीत दिलाएंगे। इसके बाद 2 जून 1995 को हुए गेस्ट हाउस कांड का जिक्र करते हुए कहा कि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं लेकिन मैं समय बर्बाद न करते हुए इतना ही कहूंगी कि देशहित में हमें ऐसे कठिन फैसले लेने पड़ते हैं। इसीलिए ये गठबंधन भी हुआ है।

मायावती ने कहा कि इसमें संदेह नहीं कि मुलायम जी ने समाजवादी बैनर तले कई पिछड़ी जातियों को अपनी पार्टी में जोड़ा है। मैनपुरी को विकसित किया है। मैनपुरी से इस विशेष लगाव के चलते उम्र के तकाजे के बाद भी आखिरी सांस तक इस सीट की सेवा का संकल्प लिया है। 

चौकीदारी की नाटकबाजी भी उसे बचा नहीं पाएगीः मायावती

मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि इस चुनाव में असली-नकली पिछड़ों की पहचान करना और सावधानी बरतना जरूरी है। अब धोखा खाने की जरूरत नहीं। मेरठ की रैली में मोदी ने हमारे गठबंधन के बारे में अनाप-शनाप बोला था, उन्हें पूरे जोरशोर से जवाब देना है। अब चौकीदारी की नाटकबाजी भी उसे बचा नहीं पाएगी।

मायावती ने अखिलेश यादव को मुलायम का एकमात्र उत्तराधिकारी बताते हुए कहा कि वे पूरी निष्ठा से उनकी विरासत को संभाले हुए हैं। इनका जोशोखरोश से साथ दीजिए। अंत में जय भीम, जय लोहिया और जय भारत बोलकर और अखिलेश को मंच पर बुलाकर उन्होंने भाषण का समापन किया।

अखिलेश ने जताया मुलायम का आभार

अखिलेश यादव ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही मायावती का आभार जताया। उन्होंने कहा- सबसे पहले मायावती जी का धन्यवाद। उन्होंने जनता से मुलायम सिंह यादव को जिताने की अपील की है।  मायावती जी के सहयोग से हम सभी लोग, मैनपुरी की जनता नेताजी को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे। सपा अध्यक्ष ने कहा कि देश नाजुक समय से गुजर रहा है। किसान दुखी हैं। यह बड़ा चुनाव देश के भविष्य का है। भाजपा कहती है  कि नया भारत बनाना है, गठबंधन कहता है कि नया पीएम बनाना है। अखिलेश ने भी प्रधानमंत्री मोदी की जाति पर निशाना साधते हुए कहा कि वे कागज पर पिछड़े हैं और हम जन्म से पिछड़े हैं।

मुलायम ने कहा- यह हमारा अंतिम चुनाव

इससे पहले रैली की शुरुआत में सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने माइक संभाला। उनको अखिलेश यादव सहारा देकर माइक तक ले गए। मुलायम ज्यादा देर नहीं बोले। उन्होंने कहा- यह हमारा अंतिम चुनाव है। मैनपुरी से हमको भारी बहुमत से जिता देना। मुलायम ने कहा कि मायावती जी का हम सम्मान करते हैं, आप सब भी करना। उनका बहुत सम्मान करना आप लोग। मैं इनका बड़ा अहसान कभी नहीं भूलुंगा।

मुलायम सिंह पर उम्र का दबाव और अस्वस्थता साफ दिख रही थी। मुलायम जब मंच पर पहुंचे तो मायावती संकोच के साथ एक-एक कदम आगे बढ़ाकर उन तक पहुंची और उनको हाथ पकड़कर सहारा भी दिया।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago