वर्तमान में पूरे देश में ऑल इंडिया रेडियो के नियमित और अंशकालिक दोनों प्रकार के कर्मचारियों द्वारा दायर किए गए ऐसे 17 मामले चल रहे हैं।

नई दिल्ली। Me Too की आंच ऑल इंडिया रेडियो के महानिदेशक फयाज शहरयार और प्रसार भारती के सीईओ शशि एस. वेम्पति तक भी पहुंच गई है। कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दोनों को तलब किया है। आयोग ने ऐसे मामलों की जांच में हुई प्रगति पर दोनों अधिकारियों से जवाब भी मांगा है। गौरतलब है कि वर्तमान में पूरे भारत में ऑल इंडिया रेडियो के नियमित और अंशकालिक दोनों प्रकार के कर्मचारियों द्वारा दायर किए गए ऐसे 17 मामले चल रहे हैं।

दरअसल, ऑल इंडिया रेडियो अनाउंसर्स एंड कंपेयर्स एसोसिएशन ने इस बाबात राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत की थी। एसोसिएशन ने कई कार्यक्रम उद्घोषकों के साथ कार्यस्थल पर यौन शोषण होने का आरोप लगाया था। सोमवार को किए गए कई ट्वीट में आयोग ने फैयाज शहरयार और शशि एस वेम्पति के साथ बैठक का विवरण दिया।

आयोग ने किए गए ट्वीट में बताया, ‘आकाशवाणी के प्रतिनिधियों ने कहा है कि आंतरिक शिकायत समितियों का विधिवत गठन सभी स्तरों अर्थात केंद्र, राज्य और क्षेत्रीय स्तर पर किया जाता है। इसके अलावा, समय-समय पर आकाशवाणी द्वारा इसे रोकने के लिए सीसीटीवी की स्थापना जैसे उपाय किए जाते हैं।’

error: Content is protected !!