Bharat

मेहुल चोकसी के “शिकार” और भी हैं, पंजाब एंड सिध बैंक के 44.1 करोड़ डकारे

नई दिल्ली। “मामा आखिर मामा होता है।” उत्तर भारत के कई हिस्सों में प्रायः बोला जाने वाला यह डायलॉग नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी पर सटीक बैठता है। उसकी करतूतों की रील अब भी खुलने में है। उसने पंजाब नेशनल बैंक को ही करोड़ों की चपत नहीं लगाई बल्कि “शिकार” और भी हैं। पंजाब एंड सिध बैंक (पीएसबी) ने भी अब स्वीकार किया है कि भारत से तिड़ी होने से पहले चोकसी उसे भी 44.1 करोड़ रुपये का चूना लगा गया।

111 साल पुराने बैंक पीएसबी ने चोकसी को “विलफुल डिफॉल्टर” घोषित करने के लिए नोटिस जारी किया है और उसके खिलाफ वसूली की कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक ने कहा है कि चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड ने उससे लोन लिया था। चोकसी उस कंपनी में निदेशक के साथ-साथ गारंटर भी है। जब चोकसी ने लोन की धनराशि नहीं चुकाई तो 31 मार्च 2018 को पीएसबी ने उसे एनपीए में डाल दिया। बैंक को फरवरी में मालूम चला कि चोकसी और उसका परिवार देश से भाग गया है।

बैंक ने चोकसी से कहा था कि वह लोन की धनराशि, ब्याज और अन्य शुल्कों का 23 अक्टूबर  2018 को भुगतान कर दे। लेकिन, जब चोकसी द्वारा ऐसा नहीं किया गया तो 17 सितंबर, 2019 को पीएसबी ने चोकसी को “विलफुल डिफॉल्टर” घोषित कर दिया। इसके साथ ही चोकसी पीएसबी के उन 27 अन्य डिफॉल्टरों की लिस्ट में शामिल हो गया है जिन्होंने उसको चूना लगाया है। ये सभी मुख्य रूप से नई दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ के हैं। इस सूची में एक लखनऊ, दो चेन्नई से भी हैं। इन सभी के खिलाफ रिकवरी सूट फाइल किया गया है।

सीबीआई ने मुंबई की एक अदालत से पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चोकसी को भगोड़ा घोषित करने का आग्रह किया है। जांच एजेंसी के मुताबिक, वह गैर जमानती वारंट का जवाब नहीं दे पाया है। विशेष न्यायाधीश को आवेदन देकर सीबीआई ने कहा कि इस मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज होने से पहले ही चोकसी खुद को छिपाने के लिए देश छोड़कर भाग गया। चोकसी ने अदालत की तरफ से जारी वारंट से बचने के लिए एंटीगुआ की नागरिकता ले रखी है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago