%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0-28-11-201602

जम्मू: जम्मू में आतंकियों ने दो जगहों पर हमला किया है। पहला हमला नगरोटा और दूसरा सांबा के रामगढ़ में किया गया। जम्मू जिले के नगरोटा इलाके स्थित एक सैन्य शिविर पर आतंकियों ने फिदायीन हमला किया। इस हमले में सेना के एक मेजर और दो जवान शहीद हो गए हैं। इस हमले में सेना के तीन जवान जख्मी भी हुए हैं। मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है।

%e0%a4%b8%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b0-28-11-2016-04

नगरोटा में सेना की टुकड़ी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसके बाद आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। आतंकवादियों ने सेना की टुकड़ी पर मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हमला किया। आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ को देखते हुए नगरोटा में सभी स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। नगरोटा सेना की 16वीं पलटन का मुख्यालय है। हमले को देखते हुये जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात को बंद कर दिया गया है। एहतियाती तौर पर जिला प्रशासन ने नगरोटा तहसील में सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। जम्मू के उपायुक्त सिमरनदीप सिंह ने बताया, ‘आतंकी हमले के मद्देनजर नगरोटा तहसील में सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।’ जम्मू शहर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे आतंकवादियों के समूह के साथ आज हुयी मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। दो आतंकियों को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अल सुबह सांबा जिले के चांबिलियाल-रामगढ़ सेक्टर में बीएसएफ के जवानों को संदिग्ध आतंकवादियों के समूह की गतिविधि का पता चला था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड में बीएसएफ का एक जवान मामूली रूप से जख्मी हो गया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों को एक इलाके में घेर लिया गया है और मुठभेड़ जारी है।

एजेंसी

 

 

 

 

error: Content is protected !!