‘मिशन 272’: भाजपा दक्षिण में तलाशेगी नए सहयोगी

कुशवाहा जैसे कुछ छोटे सहयोगी राजग से अलग हुए हैं लेकिन भाजपा नए सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश में हैं। खासकर दक्षिण और पूर्वी भारत में वह न एसहयोगियों को तलाश रही है।

नई दिल्ली। उत्तर और मध्य भारतमें बढ़ती चुनौतियों व कुछ पुराने साथियों के तेवर को देखते हुए भाजपा में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नए सिरे से तैयार शुरू कर दी है। इसके तहत वह दक्षिण भारत में नए सहयोगी तलाश कर अपन पैठ मजबूत करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का फोकस दक्षिणी राज्यों पर है।

 उपेंद्र कुशवाहा के राजग से अलग होने परउन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन की राजनीति को नकार नहीं रही है। सभी सहयोगियों केसाथ सहयोग और सामंजस्य बनाए रखने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कुशवाहा जैसे कुछ छोटे सहयोगीगठबंधन से अलग हुए हैं लेकिन हम नए सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश में हैं। खासकर दक्षिणऔर पूर्वी भारत में भाजपा नए सहयोगियों को तलाश रही है।

गौरतलब है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए ‘मिशन 272’  बनाया है। ऐसे में राम माधव के इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के संभावित गठबंधन को देखते हुए भाजपा इसकी भरपाई दूसरे राज्यों से करने की कोशिश कर रही है। साथ ही हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हार से भी भाजपा को झटका लगा है। ऐसे में वह नए सहयोगियों के साथ मिलकर नए क्षेत्रों में पहचान और स्वीकार्यता बनाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी के विपक्षी खेमे के नेता बनने के सवाल पर राम माधव ने कहा कि वे कांग्रेस के नेता हैं। उनके चेहरे को आगे करने से लाभ होगा या हानि, यह सोचने का काम कांग्रेस का है। साथ ही उन्होंने माना कि इस बात नकारा नहीं जा सकता है कि हाल में हुए चुनावों में कांग्रेस को कुछ छोटी जीत मिली हैं। 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सवाल पर राम माधव ने कहा कि फिलहाल यह मामलासुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मामले की सुनवाई के लिए चार जनवरी की तारीख दी है। उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले की तेजी से सुनवाई हो सकतीहै। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम दूसरे विकल्प के बारे में सोचेंगे। अध्यादेश का विकल्पहमेशा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago

नगर भ्रमण को निकले कर्म फल दाता भगवान श्री चित्रगुप्त, जगह जगह हुआ स्वागत

Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…

5 days ago

खेल भावना की शपथ के साथ एकेटीयू की जोनल फेस्ट एसआरएमएस सीईटी में आरंभ

Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…

7 days ago

अब दर्द भी टेकेगा घुटने, पुलिस अस्पताल में फीजियोथेरेपी क्लीनिक का हुआ उद्घाटन

Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…

7 days ago

भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा रविवार को, जानिये क्या रहेगा रूट

Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…

1 week ago