‘मिशन 272’: भाजपा दक्षिण में तलाशेगी नए सहयोगी

कुशवाहा जैसे कुछ छोटे सहयोगी राजग से अलग हुए हैं लेकिन भाजपा नए सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश में हैं। खासकर दक्षिण और पूर्वी भारत में वह न एसहयोगियों को तलाश रही है।

नई दिल्ली। उत्तर और मध्य भारतमें बढ़ती चुनौतियों व कुछ पुराने साथियों के तेवर को देखते हुए भाजपा में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए नए सिरे से तैयार शुरू कर दी है। इसके तहत वह दक्षिण भारत में नए सहयोगी तलाश कर अपन पैठ मजबूत करेगी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पार्टी का फोकस दक्षिणी राज्यों पर है।

 उपेंद्र कुशवाहा के राजग से अलग होने परउन्होंने कहा कि भाजपा गठबंधन की राजनीति को नकार नहीं रही है। सभी सहयोगियों केसाथ सहयोग और सामंजस्य बनाए रखने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कुशवाहा जैसे कुछ छोटे सहयोगीगठबंधन से अलग हुए हैं लेकिन हम नए सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश में हैं। खासकर दक्षिणऔर पूर्वी भारत में भाजपा नए सहयोगियों को तलाश रही है।

गौरतलब है कि भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए ‘मिशन 272’  बनाया है। ऐसे में राम माधव के इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा के संभावित गठबंधन को देखते हुए भाजपा इसकी भरपाई दूसरे राज्यों से करने की कोशिश कर रही है। साथ ही हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हार से भी भाजपा को झटका लगा है। ऐसे में वह नए सहयोगियों के साथ मिलकर नए क्षेत्रों में पहचान और स्वीकार्यता बनाने की हरसंभव कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी के विपक्षी खेमे के नेता बनने के सवाल पर राम माधव ने कहा कि वे कांग्रेस के नेता हैं। उनके चेहरे को आगे करने से लाभ होगा या हानि, यह सोचने का काम कांग्रेस का है। साथ ही उन्होंने माना कि इस बात नकारा नहीं जा सकता है कि हाल में हुए चुनावों में कांग्रेस को कुछ छोटी जीत मिली हैं। 

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के सवाल पर राम माधव ने कहा कि फिलहाल यह मामलासुप्रीम कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने मामले की सुनवाई के लिए चार जनवरी की तारीख दी है। उम्मीद कर रहे हैं कि इस मामले की तेजी से सुनवाई हो सकतीहै। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम दूसरे विकल्प के बारे में सोचेंगे। अध्यादेश का विकल्पहमेशा है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago