नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में बड़ा फैसला लिया है। शहीदों के बच्चों के लिए सरकार ने बड़ा तोहफा देते हुए उनके लिए स्कॉलरशिप बढ़ा दी है। शहीदों के बेटों को हर महीने अब 2500 रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। पहले शहीदों के बेटों को 2000 रुपए स्कॉलरशिप मिलती थी। इसमें 500 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। वहीं लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप 2250 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए कर दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्रिमंडल आकार ले चुका है। प्रधानमंत्री के अलावा उनके मंत्रिमंडल में 57 साथी हैं। इसमें 24 कैबिनेट और 9 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हैं। 24 राज्य मंत्री हैं। विभागों के के बंटवारे के बाद शुक्रवार शाम को मोदी सरकार की पहली कैबिनेट मीटिंग हो रही है।