नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने मंत्र‍िमंडल की शुक्रवार को हुई पहली ही बैठक में बड़ा फैसला लिया है। शहीदों के बच्‍चों को बड़ा तोहफा देते हुए नेशनल डिफेंस फंड के तहत उनके लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) बढ़ा दी है। शहीदों के बेटों को अब हर महीने 2500 रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी। पहले शहीदों के बेटों को 2000 रुपे छात्रवृत्ति मिलती थी। इस तरह इसमें 500 रुपये की वृद्धि की गई है। लड़कियों के लिए वहीं लड़कियों के लिए छात्रवृत्ति 2250 रुपये से बढ़ाकर 3000 रुपये कर दी गई है।

error: Content is protected !!