पटना:भ्रष्टाचार के मामलों में घिरे राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये केंद्र और बिहार सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. लालू भले ही गुजरात में विधानसभा चुनाव का प्रचार करने नहीं गए, लेकिन वे बिहार से ही गुजरात की जनता को सोच-समझकर वोट देने की अपील कर रहे हैं और उनके निशाने पर होते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

मंगलवार को पीएम मोदी के सी-प्लेन की यात्रा पर लालू ने तंज कसते हुए कहा कि जमीन अब खत्म हो गई है तो पानी और आसमान ही बचता है. गुजरात चुनावों के बारे में लालू ने मंगलवार को दो ट्वीट किए. पहले ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात में सी-प्लेन के जरिये यात्रा करने पर कहा कि मोदी को अब जमीन खोने का अहसास हो गया है. उन्होंने कहा, जब जमीन नहीं रहती है तो पानी और आसमान ही बचता है.

बता दें कि मंगलवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरमती नदी से सी-प्लेन में सवार होकर मेहसाना जिले के धरोई बांध के लिए सुबह उड़ान भरी और फिर सड़क मार्ग से बनासकांठा जिले गए, जहां उन्होंने अंबाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की.

लालू ने एक अन्य ट्वीट में गुजरात चुनाव को लेकर वहां के मतदाताओं से अपील की है कि अपना मत देने से पहले सोचें, समझें और फिर फैसला करें. उन्होंने लिखा, ‘जीएसटी, नोटबंदी, कालाधन, विकास, आदर्श गांव, स्मार्ट सिटी, बुलेट ट्रेन, स्वास्थ्य, शिक्षा, किसान और कृषि पर बात क्यों नहीं कर रहे? सोचिए, समझिए और फैसला कीजिए.’

error: Content is protected !!