modi in china museumनई  दिल्ली। चीन दौरे पर गए पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर सोशल मीडिया में छा गए हैं। लेकिन इस बार मामला फेम के बजाए उनकी आलोचना से जुड़ा है।

टेराकोटा वॉरियर्स संग्रहालय में स्थापित सैनिकों की मूर्तियों को छूने वहां काला चश्मा लगा कर जाने के कारण उनकी आलोचना भी हो रही है। गुरुवार को शियान पहुंचने के बाद मोदी ने टेराकोटा वॉरियर्स संग्रहालय जाकर अपने दौरे की शुरुआत की थी। वहां पीएम मोदी ने संग्रहालय में लगी मूर्तियों को बेहद करीबी जाकर देखाने के अलावा कई मूर्तियों को उंगली और हाथ से टच भी किया।

इस पर एक ट्विटर यूजर ने सवाल खड़ा कर दिया है। उसने अपने पोस्ट में पूछा है कि चीन में कितने देशों के प्रमुखों को टेराकोटा वॉरियर्स में मूर्तियों को टच करने की परमीशन मिली होगी। क्या यह मोदी फेम का असर है कि मोदी संग्रहालय में काला चश्मा लगा कर पहुंचे थे। इस पर एक यूजर्स ने फोटो ट्वीट करते हुए कहा म्युजियम के अंदर काला चश्मा पहने किसी व्यक्ति को अगर आप देखें तो समझ लें कि वो भारत के प्रधानमंत्री हैं।

मोदी को अटल से सीख लेने की सलाह भी-

ट्विटर पर एक यूजर ने नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से सीख लेने की सलाह दी। इसी के साथ एक फोटो भी पोस्ट की गई है। जिसमें अटल बिहारी वाजपेयी 1979 में अपने चीन दौरे के दौरान ड्रैगन की एक मूर्ति के पास खड़े हैं। वह अपने दोनों हाथ बंद कर उस ड्रैगन को देख रहे हैं।

By vandna

error: Content is protected !!