सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर के दाम 5.91 रुपये घटे हैं। बिना सब्सिडी के सिलिंडर के दाम में 120.50 रुपये की राहत दी गई है।

नई दिल्ली। नए साल की दस्तक के बीच नरेन्द्र मोदी सरकार ने रसोई गैस को सस्ता कर आम आदमी को एक और तोहफा दिया हैसब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 5.91 रुपये की कटौती की गई है जबकि बिना सब्सिडी के सिलेंडर पर 120.50 रुपये की राहत दी गई है। इंडियन ऑयल ने सोमवार सायं एक बयान में कहा कि दिल्ली में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर अब 494.99 रुपये में मिलेगा। नई कीमतें आज रात से लागू हो जाएंगी।  

एलपीजी यानी रसोई गैस सिलेंडर के दाम में इस माह दूसरी बार कटौती की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को 6.25 रुपये की कटौती की गई थी जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का बाजार मूल्य 133 रुपये कम हुआ था। कीमत घटने के बाद दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 500.90 रुपये थी।

गौरतलब है कि एलपीजी सिलेंडर के दाम एलपीजी की औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क दर और विदेशी मुद्रा विनिमय दर के अनुरूप तय होते हैं। इसके आधार पर सब्सिडी की राशि में हर महीने बदलाव होता है। ऐसे में जब अंतरराष्ट्रीय कीमतें बढ़ती हैं तो सरकार अधिक सब्सिडी देती है और जब कीमतें कम होती है तो सब्सिडी में कटौती की जाती है।

error: Content is protected !!