गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी का एक और मामला, तरनतारन में तनाव


तरनतारन, 17 अक्टूबर।
पंजाब के तरनतारन ज़िले के एक गांव में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की रिपोर्ट के बाद ज़िले में तनाव बढ़ गया है। तरनतारन के पुलिस अधीक्षक जगमोहन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

रिपोर्टों के मुताबिक़ बाठ गांव में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना हुई। इसकी ख़बर फैलते ही कई सिख संगठन आक्रोशित हो गए। गाँव आए सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह के साथ धक्का-मुक्की भी की गई।

नाकेबंदी

प्रदर्शनकारियों ने शनिवार सुबह अख़बार ले जा रहे एक वाहन में आग लगा दी। सिख संगठनों में मीडिया के ख़िलाफ़ भी आक्रोश है। सिख संगठनों ने प्रदर्शन तेज़ करते हुए जगह-जगह नाक़ेबंदी कर दी है जिससे यातायात में मुश्किलें आ रही हैं।

दूसरी ओर बुधवार को फ़रीदकोट में प्रदर्शनकारियों पर फ़ायरिंग का आदेश देने वाले ज़िले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चरणजीत सिंह को निलंबित कर दिया गया है। फ़रीदकोट में पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई थी और कई घायल हुए थे।

तनाव

बीते सप्ताह गुरुग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी के बाद से पंजाब के कई ज़िलों में तनाव है। उग्र प्रदर्शनों के बाद पंजाब के कई ज़िलों में सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किए गए हैं। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर जितेंद्र पाल सिंह औलख ने बताया कि जहां-जहां ज़रूरत है पुलिस बल तैनात किए गए हैं। उनके मुताबिक़ ज़िले में स्थिति नियंत्रण में है। वहीं आज पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल अमृतसर स्वर्ण मंदिर जाएंगे और ताज़ा हालात पर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से चर्चा करेंगे।

 

फोटो- अमरउजाला.काम से साभार
bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago