गौरव के पलः राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित

नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को भारत की आजादी के बाद हुए युद्धों में अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक देश को समर्पित किया। इन बेहद भावुक और गर्व से भरे पलों में देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सशस्त्र सेनाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। जिन फैसलों को पहले असंभव समझा जाता था, उन्हें हम संभव बना रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज इस ऐतिहासिक अवसर पर “मुझे आपको यह बताने का सौभाग्य मिला है कि हमारी सरकार सैनिकों के लिए एक नहीं बल्कि तीन सुपर स्पेशियेलिटी अस्पताल बनाने जा रही है।” प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करके की। 

नरेंद्र मोदी ने कहा कि दुनिया के बड़े-बड़े देश आज हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहते हैं। यही कारण है कि 2016 में हमारे अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू में 50 देशों की नौसेनाओं ने हिस्सा लिया था। आज एक के बाद एक कई देश हमारे साथ रक्षा सहयोग के समझौते करना चाहते हैं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के लगभग 70 में से 50 बड़े मिशनों में अब तक अपने दो लाख से ज्यादा सैनिक भेजे हैं। भारत के सबसे ज्यादा सैनिक इन शांति अभियानों में शहीद हुए हैं। भारतीय सेना एक ऐसी सेना है जो शांति की स्थापना के लिए हथियार उठाती है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को भारत की आजादी के बाद से अब तक हुए युद्धों में देश के लिए अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है। यहां 1947 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध से लेकर अब तक हुए सभी युद्धों में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों-अधिकारियों के नाम, रैंक और नंबर अंकित हैं। यहां एक विशेष खंड में परमवीर चक्र से सम्मानित जवानों-अफसरों की प्रतिमाएं भी लगाई गई हैं।

नई दिल्ली में इंडिया गेट के पास राष्ट्रीय युद्ध स्मारक को भारत की आजादी के बाद हुए युद्धों में अपनी जान न्यौछावर करने वाले सैनिकों के सम्मान में बनाया गया है।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago