Bharat

यूपी में तय समय पर आएगा मानसून, उत्तर भारत के कई इलाकों में आज हो सकती है बारिश

नई दिल्ली/लखनऊ। फिलहाल तप रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। तमाम आशंकाओं के विपरीत दक्षिणी-पश्चिमी मनसून अपने तय समय पर ही राज्य में दस्तक देगा। मानसून पूर्वांचल के रास्ते 18 से 20 जून के बीच सूबे में दाखिल हो सकता है। इससे पहले 16-17 जून से मॉनसून से पहले की बारिश शुरू हो सकती है। उत्तर भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण शनिवार को बारिश हो सकती है।

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्त ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। मानसून ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में पहुंच गया है। इसके बाद पश्चिम बंगाल, झारखंड, छत्तीसगढ़ और फिर बिहार होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश पहुंचेगा। अगले दो दिनों के भीतर झारखंड, छत्तीसगढ़ और बिहार में मनसून के पहुंचने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने 13 जून से 15 जून के बीच उत्तर प्रदेश कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार जताए हैं। आज (शनिवार) राज्य के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। 

शुक्रवार को यूपी में सबसे गर्म स्थान रहा आगरा

इससे पहले गुरुवार की शाम से शुक्रवार की सुबह तक उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। इस दौरान सबसे अधिक 5 सेंटीमीटर बारिश एल्गिनब्रिज पर रिकॉर्ड की गई। कन्नौज में 3, नीमसार, बिलग्राम और कतर्नियाघाट में 2-2, भरधना और मऊरानीपुर में एक-एक सेमी बारिश दर्ज की गई। लखनऊ और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को बादलों की आवाजाही बनी रही। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को प्रदेश का सबसे गर्म स्थान आगरा रहा जहां पारा 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

उत्तर भारत के कई इलाकों में आज होगी बारिश

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार उत्तर भारत के कई इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण आज शनिवार को बारिश हो सकती है। अरब सागर से उठे मानसून की गति अभी सामान्य है. दिल्ली-एनसीआर में शनिवार से रविवार के बीच बारिश हो सकती है। इसके अलावा पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में हल्की से बारिश का अनुमान है।

आईएमडी के मौसम विज्ञानी आनंद शर्मा ने बताया कि मानसून के दिल्ली-एनसीआर में पहुंचने में अभी समय है। दूसरी तरफ आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, बदायूं में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी। बिजनौर में भी हल्की बारिश होगी।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago