10वीं में बेटे के फेल होने पर पिता ने दी ‘ग्रैंड पार्टी’ मिठाई बांटकर मनाया जश्न

नई दिल्ली/भोपाल।  मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक पिता ने  बच्चे के 10वीं में फेल होने पर मिठाई बांटी, जमकर आतिशबाजी की और ‘ग्रैंड पार्टी’ भी आयोजित की। परिवार का कहना है कि बच्चा अवसाद से न घिर जाए, इसलिए ये पार्टी दी है। परिवार का मानना है कि ऐसा करने से बच्चों को और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी।

छह में से चार विषयों में था फेल

दरअसल, मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट सोमवार को घोषित हुए।परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स ने तो जश्न मनाया। वहीं, सागर के शिवाजी वार्ड के निवासी सुरेंद्र कुमार व्यास ने अपने बेटे के 10वीं में फेल होने पर पार्टी का आयोजन किया। शिवाजी वार्ड के सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ने वाले कक्षा 10वीं का छात्र आशु व्यास छह में से चार विषयों में फेल हो गया था। पेशे से ठेकेदार सुरेंद्र ने अपने बेटे के 10वीं में फेल होने पर दी पार्टी में आस-पास के सभी लोगों को बुलाया। पार्टी में आतिशबाजी के साथ ही मिठाई और खाने की भी व्यवस्था की गई थी।

इससे मिलेगी बेटे को प्रेरणा- पिता

इस अजीबोगरीब पार्टी के बारे में पूछने पर सुरेंद्र कुमार व्यास ने कहा कि परीक्षा में असफल होने के बाद बच्चे अवसादग्रस्त हो जाते हैं। उनमें से कुछ अपने जीवन को खत्म करने का कदम उठाने से भी नहीं हिचकते हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी देकर मैंने अपने बेटे को और ज्यादा मेहनत के लिए प्रेरित किया है।उन्होंने कहा कि ‘मैंने उसे समझाया कि ये परीक्षा आखिरी नहीं है, जीवन में आगे कई ऐसे मौके आएंगे, जब आप खुद को टूटा महसूस करोगे। आप को हमेशा ऐसी परिस्थितियों का जमकर मुकाबला करना है।’ सुरेंद्र ने कहा कि मेरा बेटा अगले साल फिर से परीक्षा देगा और सफल होगा। उन्होंने माता-पिता को सलाह देते हुए का कि माता-पिता को बच्चों पर दबाव नहीं डालना चाहिए, बल्कि बच्चों को समझाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

करूंगा और ज्यादा मेहनत- छात्र

वहीं उनके बेटे आशु ने कहा कि पिता के इस कदम से उन्हें और ज्यादा मेहनत करने की प्रेरणा मिली है। आशु ने कहा कि मैं इस साल और ज्यादा पढ़ाई कर 10वीं की परीक्षा पास करूंगा।आशु ने कहा कि जिन चार विषयों में फेल हुआ हूं, उनकी मन लगाकर पढ़ाई करुंगा।आशु की इस पार्टी में भाग लेने के लिए उसके कई दोस्त और पड़ोसियों बड़ी संख्या में आए थे।आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद सोमवार को तीन स्टूडेंट्स ने खुदकुशी कर जान दे दी थी। सुसाइड करने वालों में दो छात्राएं और एक छात्र शामिल है। वहीं कई अन्य स्टूडेंट्स ने भी सुसाइड की कोशिश की थी।इन स्टूडेंट्स का को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

 

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

2 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

15 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

16 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

16 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

17 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

18 hours ago