शिवराज सिंह चौहान के हाथ ही रहेगी मध्य प्रदेश की कमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर लंच करने पहुंचे अमित शाह ने मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 2 सीट भी नहीं ला पाएगी। वहीं, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार केवल लोकप्रियता के लिए निर्णय नहीं ले सकती। देशहित के लिए कभी-कभी कड़ा कदम भी उठाना पड़ता है।

मिशन-2019 के देश के हर राज्य का दौरा कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां स्वागत और भाषण में काफी विलंब होने की वजह से अमित शाह खासे नाराज हो गये। समय के मामले में पाबंद माने जाने वाले अमित शाह की पहली बैठक डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई। शाह को यह सब नागवार गुजरा और उन्होंने साफ कर दिया किया कि वह मध्य प्रदेश में स्वागत कराने और भाषण सुनने नहीं आए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में भी स्वागत भाषण को लेकर अमित शाह काफी नाराज हो गए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान को टोका और कहा कि ज्यादा भूमिका मत बनाइए। इसके बाद तुरंत बैठक शुरू हो गई। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे शाह को एयरपोर्ट पर रिसीव करने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे।

अपने 3 दिवसीय दौरे पर यूं तो अमित शाह को गुरुवार को ही भोपाल जाना था, लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट मिस हो जाने और चार्टर्ड प्लेन में खराबी आने की वजह से वो गुरुवार को रवाना नहीं हो सके। शाह शनिवार को सीएम हाउस में भोज के आयोजन में शामिल होंगे। इसमें 200 संतों के शामिल होने की संभावना है।

शाह के इस दौरे के लिए पहले से कोई एजेंडा तय नहीं है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि भाजपा का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर संगठन और सरकार को कसौटी करने के लिए पहुंचा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक का एजेंडा गुप्त रखा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस बैठक के लिए तैयारियों पूरे जोर-शोर से की गई हैं। इसके लिए जहां इंदौर से हलवाई बुलाए गए हैं। पहले दिन शाह पांच बैठकों में शामिल होंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने कार्यक्रम में 2 बार बदलाव होने के बाद शुक्रवार सुबह 3 दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे। शाह अपने तय कार्यक्रम से करीब 12 घंटे की देरी से यहां पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 17 अगस्त की रात 9 बजे यहां पहुंचना था। यहां राजा भोज हवाईअड्डे पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद भाजपा मुख्यालय तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। स्वागत समारोह और भाषण की वजह से उनका काफिला काफी देर से भाजपा मुख्यालय पहुंचा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago