शिवराज सिंह चौहान के हाथ ही रहेगी मध्य प्रदेश की कमान

भोपाल। मध्य प्रदेश के तीन दिन के दौरे पर आए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने साफ कर दिया कि विधानसभा चुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर लंच करने पहुंचे अमित शाह ने मीडिया से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 2 सीट भी नहीं ला पाएगी। वहीं, नोटबंदी और जीएसटी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार केवल लोकप्रियता के लिए निर्णय नहीं ले सकती। देशहित के लिए कभी-कभी कड़ा कदम भी उठाना पड़ता है।

मिशन-2019 के देश के हर राज्य का दौरा कर रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां स्वागत और भाषण में काफी विलंब होने की वजह से अमित शाह खासे नाराज हो गये। समय के मामले में पाबंद माने जाने वाले अमित शाह की पहली बैठक डेढ़ घंटे देरी से शुरू हुई। शाह को यह सब नागवार गुजरा और उन्होंने साफ कर दिया किया कि वह मध्य प्रदेश में स्वागत कराने और भाषण सुनने नहीं आए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में भी स्वागत भाषण को लेकर अमित शाह काफी नाराज हो गए। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान को टोका और कहा कि ज्यादा भूमिका मत बनाइए। इसके बाद तुरंत बैठक शुरू हो गई। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे शाह को एयरपोर्ट पर रिसीव करने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह, मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे।

अपने 3 दिवसीय दौरे पर यूं तो अमित शाह को गुरुवार को ही भोपाल जाना था, लेकिन एयर इंडिया की फ्लाइट मिस हो जाने और चार्टर्ड प्लेन में खराबी आने की वजह से वो गुरुवार को रवाना नहीं हो सके। शाह शनिवार को सीएम हाउस में भोज के आयोजन में शामिल होंगे। इसमें 200 संतों के शामिल होने की संभावना है।

शाह के इस दौरे के लिए पहले से कोई एजेंडा तय नहीं है, लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि भाजपा का कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष तीन दिवसीय दौरे पर संगठन और सरकार को कसौटी करने के लिए पहुंचा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ बैठक का एजेंडा गुप्त रखा गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस बैठक के लिए तैयारियों पूरे जोर-शोर से की गई हैं। इसके लिए जहां इंदौर से हलवाई बुलाए गए हैं। पहले दिन शाह पांच बैठकों में शामिल होंगे।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अपने कार्यक्रम में 2 बार बदलाव होने के बाद शुक्रवार सुबह 3 दिवसीय दौरे पर भोपाल पहुंचे। शाह अपने तय कार्यक्रम से करीब 12 घंटे की देरी से यहां पहुंचे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें 17 अगस्त की रात 9 बजे यहां पहुंचना था। यहां राजा भोज हवाईअड्डे पर मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद भाजपा मुख्यालय तक पहुंचने के दौरान जगह-जगह उनका स्वागत हुआ। स्वागत समारोह और भाषण की वजह से उनका काफिला काफी देर से भाजपा मुख्यालय पहुंचा।

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

2 days ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

2 days ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

2 days ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

2 days ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

6 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

6 days ago