समाजवादी पार्टी के रुख के विपरीत छोटी बहू अपर्णा यादव ने तीन तलाक बिल का समर्थन करते हुए इसे एक अच्छा कदम बताया है।
लखनऊ। सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव एक बार फिर पार्टी के स्टैंड के खिलाफ बोली हैं। जहां सपा ने तीन तलाक बिल का विरोध किया है, वहीं अपर्णा ने इस विधेयक का समर्थन किया है। अपर्णा के रुख से सपा खुद को असहज महसूस कर रही है।
गौरतलब है कि तीन तलाक बिल लोकसभा में पारित हो चुका है और अपर्णा का कहना है कि इसे राज्यसभा में भी पारित होना चाहिए। बीते विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकीं अपर्णा के विचार उनकी पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत हैं। सपा आरोप लगाती रही है कि इस बिल के माध्यम से भाजपा इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रही है। लोकसभा में 27 दिसंबर को इस विधेयक पर बहस के दौरान बदायूं से सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा था कि तीन तालक एक सामाजिक मुद्दा है जिसका भाजपा राजनीतिकरण करने की कोशिश कर रही है।
लोकसभा में मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक 2018 के पक्ष में 245 वोट पड़े थे जबकि 11 सदस्यों ने इसका विरोध किया। सपा, कांग्रेस, राकांपा और एआइडीएमके के सदस्य इस बिल का विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए थे। अपर्णा ने जोर देकर कहा कि अगर हम राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) को देखेंगे तो पता चलेगा कि हमारे देश में, खासकर उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। न केवल महिलाओं को, बल्कि पुरुषों को भी कानूनों की जानकारी हो
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…